IAS Transfers: राजनैतिक हलचल के बीच योगी सरकार का प्रशासनिक फेरबदल

0
147
IAS Transfers

IAS Transfers: योगी सरकार ने देर रात डीएम ग़ाज़ियाबाद, डीएम मुरादाबाद और डीएम लखीमपुर समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए.

लखनऊ: IAS Transfers उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव के पहले जारी राजनैतिक हलचल के बीच योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने प्रशासन में बडे़ पैमाने पर किया फेरबदल.

योगी सरकार ने देर रात डीएम ग़ाज़ियाबाद, डीएम मुरादाबाद और डीएम लखीमपुर समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए.

योगी सरकार ने कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और मंडलायुक्त को भी बदल दिया गया है.

IAS Transfers: योगी सरकार ने पश्चिम यूपी के 4 जिलों के डीएम और एक मंडल के कमिश्नर का तबादला किया है.

लखनऊ में मुख्यालय स्तर पर कई अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है.

ये भी पढ़ें:UP Lockdown update: 55 जिलों को राहत,20 शहरों में कोई छूट नहीं

सूत्रों को मानें तो अफसरों को परफॉर्मेंस के आधार पर तैनाती दी गई है.

रामी रेड्डी सहकारिता से हटाकर अब उद्यान विभाग का एसीएस बन दिया गया है.

वहीं बीएल मीणा सहकारिता के एसीएस बनाए गए.

सुधीर गर्ग वन विभाग की जगह अब दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव हो गए हैं,

मनोज सिंह को वन विभाग का नया एसीएस बनाया गया.

के रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण बने

और एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया.

अफसरों की तैनाती

– मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ महानिदेशक पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार
– एनजी रवि सचिव व महानिदेशक पर्यटन से मंडलायुक्त गोरखपुर
– जयंत नार्लिकर मंडलायुक्त गोरखपुर से अपने मूल कैडर में वापस।
– बीएल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव सहकारिता
– एमवीएस रामीरेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता से अपर मुख्य सचिव उद्यान
– मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान से अपर मुख्य सचिव वन
– सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन से प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य व समन्वय
– सुभाष चंद शर्मा मंडलायुक्त झांसी से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा

ये भी पढ़ें: Lockdown in UP Update:सरकारी अस्पतालों में OPD शुरू

– अजय शंकर पांडेय डीएम गाजियाबाद से मंडलायुक्त झांसी
– के. रविंद्र नायक प्रमुख सचिव व आयुक्त ग्राम विकास से प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण
– आरके सिंह डीएम मुरादाबाद से डीएम गाजियाबाद
– अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से जिला अधिकारी एटा
– विभा चहल डीएम एटा से अपर निदेशक आईसीडीएस
– बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव पंचायती राज से डीएम अमरोहा
– शैलेंद्र सिंह डीएम खीरी से डीएम मुरादाबाद
– अरविंद चौरसिया अपर निदेशक आईसीडीएस से डीएम खीरी
– उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा से डीएम बिजनौर
– आरके पांडे डीएम बिजनौर से विशेष सचिव आबकारी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here