Fugitive Mehul Choksi के शरीर पर चोट के निशान: लीगल टीम

0
276
Fugitive Mehul Choksi
Fugitive Businessman Mehul Choksi

Fugitive Mehul Choksi के वकील ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक शॉक देने से आए हैं दाग.

Fugitive Mehul Choksi हीरा कारोबारी को 26 मई को डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद से ही वह डोमिनिका में मौजूद है.

सोमवार को उसका कोरोना टेस्ट किया गया और निगेटिव मिलने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं,मेहुल चोकसी के वकीलों ने भगोड़े कारोबारी के शरीर पर मिले चोट के निशान को लेकर बड़ा दावा किया है.

Mehul Choksiमेहुल चोकसी के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल के शरीर पर इस तरह के चोट के निशान हैं,

जिन्हें देखकर लगता है कि ये इलेक्ट्रिक शॉक देने से आए हैं.




चोकसी के शरीर पर चोट के निशान की कई तस्वीरों को जारी किया गया है.

Mehul Choksi Wound

Fugitive Mehul Choksi के वकील वेन मार्श ने इससे पहले भी भगोड़े कारोबारी को पीटे जाने का आरोप लगाया था.

मार्श ने कहा था कि मेहुल को पीटा गया था और उसकी आंखें सूजी हुई थी.

शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी देखने को मिले.

मार्श ने चोकसी से मुलाकात नहीं करने देने का आरोप भी लगाया.

Mehul-Choksi Wound

चोकसी की लीगल टीम के एक अन्य वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि मुझे अपने मुवक्किल के शरीर पर कुछ निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि कुछ गड़बड़ है.

ये भी पढ़ें: भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi एंटीगुआ से लापता

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चोकसी को किसी दूसरे देश में ले जाने की तैयारी हो रही है.

Mehul Choksi Wound

Fugitive Mehul Choksi के वकील डोमिनिकन कोर्ट पहुंच गए हैं.

जहां उन्होंने भगोड़े कारोबारी की तरफ से अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

वकीलों का आरोप है कि चोकसी को पुलिस ने ‘अगवा’ किया था.





लेकिन एंटीगा पुलिस ने इस तरह के दावों को सिरे नकार दिया है.

 

Mehul Choksi given Electric Shock

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांटेड है.

उसे बुधवार को डोमिनिका में एंटीगा एंड बारबुडा से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मेहुल चोकसी जनवरी 2018 से एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here