Black Fungus Epidemic से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जुटी मोदी सरकार

0
291
Black Fungus Epidemic

Black Fungus Epidemic से निपटने के लिए अमेरिका की गलियड साइंसेज ने मायलन के जरिए भारत में एंबीसॉम की दस लाख खुराक भेजने का लक्ष्य रखा है.

नई दिल्ली:
मोदी सरकार भारत में Black Fungus या म्यूकॉरमायकोसिस से निपटने के लिए  सरकार युद्ध स्तर पर जुट गई है.

Black Fungus Epidemic के इलाज के लिए डॉक्टर लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी (Liposomal amphotericin B )के इंजेक्शन का उपयोग करते हैं.

लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने ,

पांच और कंपनियों को इसे बनाने का लाइसेंस दिया है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी लगातार इस सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी के इंजेक्शन दुनिया के जिस भी कोने में उपलब्ध हो,
उसे भारत लाया जाए.

पीएम मोदी के निर्देश के बाद दुनिया भर में फैले भारतीय दूतावास,

अपने-अपने देशों में उपलब्ध इस दवा को भारत भेजने में जुट गए हैं.

यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है.

इसके लिए अमेरिका की गलियड साइंसेज नाम की कंपनी से मदद मिली है

सूत्रों के मुताबिक गलियड साइंसेज एंबीसॉम को फार्मास्यूटिकल कंपनी मायलन के जरिए भारत भेजने के काम में तेजी ला रही है.




Black Fungus Epidemic के लिए गलियड साइंसेज अभी तक इसकी 121,000 वायल भारत भेजी जा चुकी हैं.

जल्दी ही 85,000 वायल और पहुंचने वाली है.

गलियड साइंसेज ने मायलन के जरिए भारत में एंबीसॉम की दस लाख खुराक भेजने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी ने यह भी कहा है कि दुनिया के अन्य देशों में उपलब्ध इस दवा का स्टॉक हटाया जा रहा है

और उसे भारत भेजा जाएगा.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट कर,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं.

गांधी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया,

‘‘म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत बीमा के तहत कवर देने के लिए कदम उठाए जाएं,.



Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here