Black Fungus Cases ब्लैक फंगस का संक्रमण बना बड़ी मुसीबत

0
290
Black Fungus Cases

Black Fungus Cases ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) के इलाज में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है.

नई दिल्ली: Black Fungus Cases ब्लैक फंगस यानी कि म्यूकोरमाइकोसिस का प्रकोप तेजी से अपने पांव पसार रहा है.

कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का संक्रमण भी बड़ी मुसीबत बन गया है.

Black Fungus Cases राजधानी दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के मामले बीते कुछ दिनों में तेज़ी से बढ़े हैं.

कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही हैं,

वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के मामले गुजरात 2859 और महाराष्ट्र के 2770 हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ब्लैक फंगस के मामलों की जानकारी साझा की गई है,

जिसके अनुसार 25 मई रात 9.30 बजे तक देश में ब्लैक फंगस के कुल मामले 11 हजार 717 हो चुके हैं.

जिनमें सबसे अधिक मामले गुजरात 2859 और महाराष्ट्र के 2770 हैं.

आंध्र प्रदेश में इस फंगस के 768, मध्य प्रदेश में 752 और तेलंगाना में 744 मामले हैं.




Black Fungus Cases उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के 701 और राजस्थान में 492 मरीज हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार कर्नाटक में 481 और हरियाणा में 436 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसके अलावा तमिलनाडु में 236, बिहार में 215, पंजाब में 141, उत्तराखंड में 124,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 119 और छत्तीसगढ़ में 103 मरीज हैं. जबकि चंडीगढ़ में 83 और गोवा में 10 मरीज हैं.

कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां इसका एक भी मामला नहीं है,

जैसे कि अंडमान द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्कम.

वहीं पश्चिम बंगाल और दमन द्वीव में इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस समय दिल्ली में ब्लैक फंगस से संक्रमित करीब 600 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है.

जिसमें दिल्ली और दिल्ली के बाहर के मरीज़ भी शामिल हैं.




सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 23 मई को करीब 200 केस ब्लैक फंगस के थे.

कुल मिलाकर 600 के करीब केस ब्लैक फंगस के अभी तक आ चुके हैं

दिल्ली में जिसमें दिल्ली के और दिल्ली के बाहर के लोग भी शामिल हैं.

बीते 2 दिन में केस 100 से कम केस प्रतिदिन आये हैं, इससे पहले 200 से ज़्यादा केस थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here