Bollywood writer Javed Akhtar के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

0
254
Bollywood writer Javed Akhtar

Bollywood writer Javed Akhtar ने एक ट्वीट किया,कहा कि ‘लोकतंत्र का राजा’ कहना अपने आप में एक विरोधाभास है, राहुल गांधी अच्छे विपक्षी नेता हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं.

नई दिल्ली :Bollywood writer Javed Akhtar अख्तर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाकर रख दिया है.

Bollywood writer Javed Akhtar ने यह ट्वीट कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को संबोधित करते हुए किया है

और इसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सीधा निशाना साधा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को भविष्य का प्रधानमंत्री बताया.

खुर्शीद ने राहुल गांधी और राजीव गांधी की कोलाज तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,

कि भारतीय लोकतंत्र के पूर्व और भविष्य के राजा. उनकी यह बात कई लोगों को रास नहीं आई.

जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र का राजा’ कहना अपने आप में एक विरोधाभास है,

राहुल गांधी अच्छे विपक्षी नेता हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं.

जावेद अख्तर ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है

और नरेंद्र मोदी के पीएम (PM Modi) बने रहने को लेकर भी अपना पक्ष रखा है.

इस तरह उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्वीट में लिखा है,

‘जनाब सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid), आपका विरोधाभासों से लबरेज ‘लोकतंत्र का राजा’ पूरी तरह से दयनीय है.

ये भी पढ़ें: युवक को थप्पड़ मारना IAS Ranbir को पड़ा भारी, CM ने दिया हटाने का आदेश

Bollywood writer Javed Akhtar ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा राहुल गांधी एक श्रेष्ठ विपक्षी नेता के तौर पर स्वीकार्य हैं,

लेकिन जो कोई भी उनके प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देखता है,

वो नरेंद्र मोदी को हमेशा के लिए भारत का प्रधानमंत्री बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.’

21 मई यानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सलमान खुर्शीद ने दो फोटो शेयर की थीं.

इसके साथ कैप्शन लिखा था, ‘एक समय रह चुके और भविष्य के लोकतंत्र के राजा.’

Javed Akhtar

तो जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी इस पोस्ट के जरिये सलमान खुर्शीद की उसी पोस्ट का जवाब दिया है.

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स उनसे नाराज़ दिखे तो कई ने उनके ट्वीट का समर्थन भी किया.

निखिल जाधव नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘गलत, राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है.

आप आंख बंद करके उनके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं.

बीजेपी ने उनकी इमेज को आईटी सेल और ट्रोल के जरिए खराब की है.

मोदी देश की जनता को एक या दो बार धोखा दे सकते हैं लेकिन बार- बार नहीं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here