Corona decreased दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम,युवाओं का टीकाकरण बंद

0
232
Corona decreased
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Corona decreased दिल्ली में आज से दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद हो गया है, अब संक्रमण दर भी 3.5% से नीचे आ गया है.

नई दिल्ली: Corona decreased दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से कमी आ रही है.

Corona decreased दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हुई है और एक दिन में यह 2200 नए मामले तक आ गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब संक्रमण दर भी 3.5% से नीचे आ गया है.

उन्होंने कहा, “खुशखबरी है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है.

यह भी पढ़ें: Deputy CM Dinesh Sharma ने कहा इस सत्र में स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

पिछले 24 घंटों में 2200 नए मामले और संक्रमण दर 3.5% रह गई है. अब चिंता की बात नहीं है.”

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है.

केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं.

Delhi Covid 19 vaccination
Vaccination for the 18 years above halted in Delhi

कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी.

कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.

Corona decreased दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है,जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी.

इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली

और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा कम कर दिया है.

अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे.

सीएम ने कहा, “यह दुख की बात है लेकिन जैसे ही हमें वैक्सीन मिलेगी,

हम फिर से टीकाकरण शुरू कर देंगे.”

ऐसा केंद्र सरकार की चिट्ठी में बताया गया है.”

यह भी पढ़ें:Corona काल में भी India ‘सबसे तेजी से उभरती हुई ताकत’, अमेरिकी एक्सपर्ट : Dr John C Hulsman

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा Delhi Covid vaccination के लिये हमें 2.5 करोड़ और वैक्सीन चाहिए.

जिस रफ्तार से हमको वैक्सीन दी जा रही हैं,

उसके हिसाब से पूरी दिल्ली में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने में 30 महीने लग जाएंगे.

केजरीवाल ने कहा अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, दवाई का इंतजाम तो हम कर रहे हैं,

लेकिन इस बीमारी के घातक असर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here