Malerkotla
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

Malerkotla (मलेरकोटला) को जिला का दर्जा देना कांग्रेस का चुनाव से पहले किया गया एक वादा था. अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था, जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था

नई दिल्ली:LHNN:Malerkotla (मलेरकोटला) को पंजाब का 23वां जिला ईद के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुस्लिम बहुल इलाके घोषित किया है.


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोगों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर दिया गया है. मलेरकोटला राज्य का 23वां जिला होगा.

Malerkotla (मलेरकोटला) मुस्लिम बहुल कस्बा अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.

नए जिले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह लंबे समय से लंबित मांग रही है.

ये भी पढ़ें: Bengal Assembly में BJP के दो विधायकों ने क्यों दिया इस्तीफा

ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की.


उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे. सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी मलेरकोटला की सीमा में आएंगे.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मेरी सरकार ने घोषणा की है कि मलेरकोटला राज्य का नवीनतम जिला होगा.

23वें जिले का विशाल ऐतिहासिक महत्व है. जिला प्रशासनिक परिसर के लिए उचित स्थान का तत्काल पता लगान का आदेश दिया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here