Tiago
follow Lok Hastakshep

 

New Delhi :LHNN: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी CNG पावर्ड Tiago हैचबैक कार को भारत में लॉन्च कर सकती है.

Tiago के साथ कंपनी Tigor सेडान को भी इसी टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है.

हाल ही में CNG किट वाली Tiago हैचबैक को रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

इसी मॉडल को अगले कुछ महीने में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.

रोड पर स्पॉट की गई कार मिड-स्पेसिकेशन वाला वेरिएंट है और इसे ब्राइट रेड पेंट स्कीम के साथ देखा गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि यह कलर Tiago के मौजूदा पेट्रोल मॉडल में पहले से ही उपलब्ध है.

इस कार को करीब से देखने पर यह भी पता चलता है कि CNG पावर्ड Tiago के फ्रंट और रियर ग्लास पैनल्स पर CNG स्टिकर्स लगा हुआ भी देखा गया है.

इसके साथ इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिया जा सकता है.

लुक और डिजाइन

फ्रंट की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में मौजूदा ट्राई-ऐरो थीम फ्रंट ग्रिल मिलेगा.

इसके साथ इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटीना, LED हाई माउंट स्टॉप लैंप, LED टेल लाइट्स और अन्य फीचर्स मिलेंगे.

हालांकि इसमें केबिन डिटेल्स की जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन इसका इंटीरियर मौजूदा पेट्रोल पावर्ड मॉडल्स की तरह होगा.

इंजन और पावर

इसके साथ इसमें वर्तमान में मौजूद 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा.

यह इंजन 85bhp का मैक्सीमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

हालांकि CNG पावर्ड यूनिट इससे कम आउटपुट दे सकता है.

वेरिएंट्स और कीमत 

टाटा टियागो हैचबैक इस समय 9 वेरिएंट्स और 4 ट्रिम ऑप्शन – XE, XT, XZ और XZ+ में मिलती है.

इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है जो 6.95 लाख रुपये तक जाती है.

TATA Tiago CNG की कड़ी टक्कर Maruti Suzuki WagonR CNG और Hyundai Santro CNG जैसी अन्य गाड़ियों से होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here