Azad Samaj Party आजाद समाज पार्टी ने करवाया दलितों में अपनी पकड़ का अहसास

0
440
Azad Samaj Party

Azad Samaj Party भीम आर्मी की राजनीतिक विंग आजाद समाज पार्टी ने दलितों में अपनी पकड़ बढ़ने का अहसास पंचायत चुनावों के जरिए करवा दिया.

लखनऊ:LNN: Azad Samaj Party चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने पंचायत चुनाव के परिणामों में बसपा का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी के इलाके में पहली बार अस्तित्व में आयी जिस प्रकार अपनी आमद दर्ज करायी है.



उससे साफ संकेत हैं कि ये पार्टी बसपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.

Azad Samaj Party आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी की राजनीतिक विंग ने दलितों में अपनी पकड़ बढ़ने का अहसास पंचायत चुनावों के जरिए करवा दिया है.

पहली बार पंचायत चुनाव में उतरी आजाद पार्टी का दावा है कि उनके इस चुनाव में 40 से ज्यादा सीटें पर प्रत्याशी विजय हुए हैं.

पश्चिमी यूपी मायावती का गढ़ माना जाता है, इसकी बदौलत वह कई बार सत्ता पर काबिज हुई हैं.

इस बार के पंचायत चुनाव में आजाद पार्टी ने यहां के कई जिले में कुछ न कुछ सीटें पायी है. इससे बसपा के गढ़ में सेंधमारी के संकेत देखे जा रहे हैं.

राजनीति पंडितों की मानें तो आजाद पार्टी ने पंचायत चुनाव में सीटें जीतकर अपना मजबूत स्थान बना लिया है.

जिस तरह से युवा इस पार्टी के साथ जुड़ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में इनकों ठीक-ठाक कद बढ़ने के आसार बनते दिख रहे है.

Azad Samaj Party के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ का कहना है कि हम सर्व समाज की राजनीति कर रहे हैं.

हमें किसी एक विषेष दल के विरोध या पक्ष में जोड़कर न देखा जाए.

उन्होंने कहा ‘ हमें पंचायत चुनाव में 40 से अधिक सीटें मिली हैं.


हमारा मकसद संविधान में जो हक जनता को नहीं मिला, उसको सत्ता माध्यम से दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. हम किसी के विरोध के लिए नहीं खड़े हुए है.

आजाद समाज पार्टी को ब्लाक और बूथ लेवल संगठन को मजबूत कर रहे हैं. इसी के आधार पर पार्टी 2022 का चुनाव लड़ने जा रही है.’

वरिष्ठ राजनीतिक विष्लेशक कहते हैं ‘ मायावती का भाजपा प्रति साफ्ट कार्नर के कारण दलितों में उनकी पकड़ ढीली हुई है. राजनीतिक कद भी घटा है.

इस कारण चन्द्रशेखर दलितों की आवाज बनकर खाली स्थान को भरने के प्रयास में लगे है.

इसी वजह से वह पंचायत चुनाव में बिना किसी तैयारी और संगठन के ही मैदान कूद गए दलितों को एकजुट करके उनकी आवाज बनने का दावा किया.


भाजपा के विरोध में जितने भी दल है उनके पास समय नहीं है. सबको अपनी-अपनी जगह बनानी है.

आप, रालोद, आजाद पार्टी सबने इस पंचायत चुनाव में अपनी सफलता क्लेम की है. बसपा में सकेंड लाइन की लीडरशिप खत्म हो गयी है.

बसपा अपनी कोई अलग पहचान वाली राजनीति नहीं कर पा रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here