Maruti Swift का इलेक्ट्रिक वर्जन होने जा रहा है लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 250 Km की रेंज

0
219
Electric Swift
Follow @lokhastakshep for more news updates.

नई दिल्ली:LNN: Electric Swift में कंपनी ने व्हीकल कण्ट्रोल यूनिट (VCU) को जोड़ा है.

इसकी मदद से इस कार का मौजूदा सिस्टम जैसे कि स्टेयरिंग कंट्रोल्स, एक्सीलेरेशन पैडल, AC सिस्टम आदि को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है.

इस सेगमेंट में स्टार्टअप कंपनियों से लेकर लोकल स्तर पर वाहनों को इलेक्ट्रिक किट द्वारा मॉडिफिकेशन दिया जा रहा है.

ऐसा ही मॉडिफिकेशन नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने रेगुलर मारुती Dzire सेडान को इलेक्ट्रिक रूप देकर किया है.

यह भी पढ़ें : 2021 Kia Seltos भारत में लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स और कंपोनेंट्स की बिक्री करती है.



मारुती सुजुकी के मालिक हेमंत डभाड़े ने बताया की स्विफ्ट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को इस तरह मॉडिफाई किया जा रहा है.

जिस से कार के ड्राइविंग स्टाइल और पावर पर कोई असर नहीं होगा.

ये कार मौजूदा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तरह पावरफुल होगी.

कैसी होगी इलेक्ट्रिक Swift

कंपनी ने इस कार का एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें देखा जा सकता है की नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने इस सेडान कार में कन्वर्जन इलेक्ट्रिक किट का इस्तेमाल किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है की कंपनी ने इस कार को नॉन इलेक्ट्रिक कार से इलेक्ट्रिक कार में बदला है.




ये है इसमें फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने व्हीकल कण्ट्रोल यूनिट (VCU) को जोड़ा है.

इसकी मदद से इस कार का मौजूदा सिस्टम जैसे कि स्टेयरिंग कंट्रोल्स, एक्सीलेरेशन पैडल, AC सिस्टम आदि को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.

इस कार के ट्रांसमिशन को मैन्युअल ही रखा गया है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

इतने पावर का मिलेगा बैटरी पैक – कंपनी ने इस कार के इंजन की जगह मोटर और फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक को फिट किया है.

यह भी पढ़ें : Tata Motors की सबसे सस्ती Suv HBX जल्द होगी लॉन्च , जानें कीमत और शानदार फीचर्स

ये सभी बदलाव करने से कार के अंदर के स्पेस में कोई कमी नहीं आयी है.

कंपनी ने इस कार में 15KW के पावर की मोटर का इस्तेमाल किया है जो 35KW की पीक पावर जनरेट करता है.

इस कार को IP67 की रेटिंग दी गयी है जो इसे वाटर सीलिंग से बचाएगी.

इस कार में AC के इस्तेमाल के लिए ब्लड मोटर दिया गया है.

ये कार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.

ये कार फुल चार्ज होने में 8 घंटे का वक़्त लेती है और सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here