Adar Poonawalla सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा

0
77

Adar Poonawalla अदार पूनावाला का सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम योगदान रहा है, भारत की दिग्‍गज शख्सियतों में अदार को शुमार किया जाना है.

नई दिल्ली:LNN: Adar Poonawalla अदार पूनावाला को केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय संभावित खतरे का आकलन करते हुए पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर चुका है. गौरतलब है क‍ि गासाइरस पूनावाला के बेटे अदार ने विदेश से पढ़ाई की है.

Adar Poonawalla अदार पूनावाला भारत लौटने के बाद ने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू किया और जल्‍द की कंपनी के सीईओ की जिम्‍मेदारी संभाली.

अदार पूनावाला सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऊंचाई पर पहुंचाने में अदार का अहम योगदान रहा है, भारत की दिग्‍गज शख्सियतों में अदार को शुमार किया जाना है.

महाराष्‍ट्र के पुणे में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया का कैंपस करीब 100 एकड़ एरिया में फैला हुआ है जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

भारत में इस समय सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्‍सीन-कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन के प्रयोग को इजाजत दी गई है. पूनावाला, सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ हैं.

रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V के प्रयोग को भी हाल ही में मंजूरी दी गई है, रूसी वैक्‍सीन जल्‍द ही भारत में लगना शुरू होने की उम्‍मीद है.

देशभर में कोरोना टीकारण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था. इस कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड टीके (Covishield Vaccine) की आपूर्ति को पूनावाला ने ‘‘गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक” पल करार दिया था.

इंस्टीट्यूट में कुछ पत्रकारों से बातचीत में पूनावाला ने कहा था कि असली चुनौती टीके को ‘‘आम जनता, संवेदनशील समूहों और स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचाना है.”

Adar Poonawalla पूनावाला ने कहा था, ‘‘हमारे ट्रक तड़के इंस्टीट्यूट से रवाना हुए और अब टीका पूरे देश में भेजा जा रहा है.

यह गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल है क्योंकि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और इससे जुड़े तमाम लोगों ने एक साल से भी कम में टीका विकसित करने में बहुत मेहनत की है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here