जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर और फैबीफ्लू की कालाबाजारी रोकें : CM YOGI

0
55
CM Yogi

CM YOGI ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई है.

लखनऊ:LNN: CM YOGI बुधवार को टीम 11 के साथ बैठक में गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए .

साथ ही पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए.

CM YOGI ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

रेमडेसिविर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें.

इसके अलावा, सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए.

यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो.

ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए.

CM YOGI ने कहा कि यह सुखद है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 14 हजार से भी अधिक मरीज कोविड संक्रमण से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं.

प्रदेशवासी धैर्य और संयम बनाये रखें.

उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं हों अथवा जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता, किसी भी चीज का अभाव नहीं है.

कोविड के लक्षण दिखें तो टेस्ट कराएं, चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें.

यह भी पढ़ें : UP में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक बंदी

CM YOGI ने कहा कि अस्पतालों में खाली बेड्स के बारे में हर दिन जानकारी सार्वजनिक की जाए.

इससे मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत होगी.

इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की भूमिका इस कार्य मे अत्यंत उपयोगी है.

इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

मांग के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Yogi Government का 5 शहरों में लॉकडाउन से इनकार, HC ने दिया आदेश

भारत सरकार से आवंटित ऑक्सीजन को यथाशीघ्र प्रदेश में उपलब्ध कराया जाए : CM YOGI

ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहे इस हेतु सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन का ऑडिट कराया जाना चाहिए.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जाए.

अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए.

केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है.

हमें लोगों के जीवन और जीविका दोनों की ही चिंता है.

परिस्थितियों का आंकलन करते हुए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.

कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जैसे प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए.

मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी जैसे कोविड प्रोटोकॉल को पूरी ईमानदारी के साथ अमल में लाया जाए.

लापरवाह लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें : जीवन रक्षक दवा Remdesivir का उत्पादन पर्याप्त : AMIT SHAH

CM YOGI ने कहा कि सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए.

यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो.

ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास, एमएसएमई तथा गृह विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को करें.

सिलेंडर का कोई अभाव नहीं है.

प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

ऐसी दवाओं व इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए.

रेमडेसिविर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। कल तक प्रदेश को 10,000 बॉयल और प्राप्त हो जाएंगे.

प्रतिदिन 50,000 बॉयल रेमडेसिविर की आपूर्ति के हिसाब से डिमांड भेजी जाए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here