Param Bir Singh परम बीर सिंह पहली बार एनआईए के समक्ष पेश हुए

0
77

Param Bir Singh परम बीर सिंह व्यवसायी मनसुख हीरेन की रहस्यमय तरीके से मौत होने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया था. सिंह बुधवार सुबह यहां एनआईए कार्यालय पहुंचे.

मुंबई:LNN: Param Bir Singh परम बीर सिंह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक से लदी एसयूवी के मामले में पहली बार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए.

इस मामले में व्यवसायी मनसुख हीरेन की रहस्यमय तरीके से मौत होने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया था. सिंह बुधवार सुबह यहां एनआईए कार्यालय पहुंचे.

Param Bir Singh सीधे आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी के दफ्तर के अंदर पहुंचे.

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, सिंह से इस साल 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक लदी एसयूवी के संबंध में पूछताछ की जाएगी.
इसके पहले एनआईए निलंबित क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी सचिन वजे सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एनआईए इसके पहले वाजे द्वारा उपयोग किए गए कई वाहनों को जब्त कर चुकी है और यहां एक नदी से कई सामान भी बरामद कर चुकी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here