Hathras Gang Rape

Hathras Gang Rape पीडि़त की मंगलवार को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में मौत हो गई थी और पुलिस ने रात में ही उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया.

नई दिल्ली:LNN: Hathras Gang Rape पीडि़त के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को रोका गया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वे और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस जाने के लिए दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के बीच हाईवे पर थे तो उनके काफिले को रोका गया

उन्‍हें धक्‍का दिया, लाठीचार्ज किया गया.

Hathras Gang Rape पीडि़त के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका थे.

गैंगरेप पीडि़त की मंगलवार को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में मौत हो गई थी और पुलिस ने रात में ही उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया.

परिवार भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका. इसे लेकर लोगों में काफी गुस्‍सा है.

यह भी पढ़ें:Dalit Student के साथ गैंगरेप, मरने से पहले मां से बोली, ‘बहुत दर्द है, अब बचूंगी नहीं’

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘अभी पुलिस ने मुझे धक्‍का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया.

मैं पूछना चाहिता हूं कि क्‍या केवल मोदी जी ही देश में चल सकते हैं?

क्‍या सामान्‍य आदमी सड़क पर नहीं चल सकता, हमारे वाहन को रोका गया, इसलिए हमने चलना शुरू कर दिया.”

कांग्रेस नेता की इस ‘यात्रा’ से पहले यूपी प्रशासन ने लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लागू कर दिया था.

और कोरोनावायरस का हवाला देते हुए सीमा पर बैरिकेड लगा दिए थे. कांग्रेस नेताओं ने भी रास्‍ता रोका और नारेबाजी की.

गांधी परिवार की SUV ने बॉर्डर क्रॉस की लेकिन उनके काफिले को ग्रेटर नोएडा पर रोक लिया गया. जहां उन्हें रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है.

इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका अपने वाहन से बाहर निकले और कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चलना शुरू कर दिया.

इस दौरान कार्यकर्ता यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Babri Case Update: आडवाणी, जोशी सहित सभी 32 आरोपी बरी

कुछ देर बाद यूपी पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की.

हाथरस गैंगरेप को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी हाथरस बॉर्डर पर प्रदर्शन किया गया, सपा कार्यकताओं को यहां से पीड़िता के गांव जाने से रोक दिया गया.

सोमवार से मीडिया को पीड़िता के गांव नहीं जाने दिया जा रहा है.

यूपी के अधिकारियों ने दावा किया कि कोरोना महामारी के चलते प्रतिबंध एक सितंबर से लागू हैं और इन्‍हें 31 अक्‍टूबर तक बढ़ाया गया है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मियों में कोरोना के लक्षण देखने में आए हैं.

हालांकि कांग्रेस ने इसे गांधी परिवार को पीड़िता के गांव में घुसने से रोकने की ‘रणनीति’ करार दिया है.

Hathras Gang Rape में 14 सितंबर को गांव के ही उच्च जाति के चार युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया था.

युवती खेतों में निर्वस्‍त्र अवस्‍था में मिली थी. उसके शरीर से खून बह रहा था.

उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और हड्डियां टूटी हुई थीं.उसकी जीभ भी काट दी गई थी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here