UP Coronavirous update रविवार को कोरोना के मामलों ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

0
122
Corona cases

UP Coronavirous update कोरोना महामारी के पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए हैं. वहीं महामारी से अब तक 1146 लोगों की मौत भी हुई है.

लखनऊ:LNN:UP Coronavirous update;कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में डराने लगा है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए केस सामने आए हैं.

रविवार को कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसद का उछाल आया है.

एक जून को प्रदेश में 8011 नमूनों की जांच हुई थी, तब इनमें 296 पॉजिटिव निकले थे,

या जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया.

UP Coronavirous update कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं कोरोना महामारी से अब तक 1146 लोगों की मौत भी हुई है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है.

अब तक प्रदेश में कुल 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है.

जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसद संक्रमित निकले.

जांच ने तेजी पकड़ी तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया.

यह भी पढ़ें:Rajasthan का सियासी संकट आज और गहरा गया

कल 5-5 सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए.5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई

और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई.

अब 45 हजार से लेकर 50 हजार व उससे अधिक नमूने हर दिन जांचे जा रहे हैं.

हर मंडल में एक कोरोना लैब है और इसके अलावा सरकारी व प्राइवेट 35 से अधिक लैब हैं.

17 जुलाई को प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 54,207 नमूनों की जांच हुई और इसमें से 1733 या 3.1 फीसद पॉजिटिव निकले.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here