Railway board की ओर से क्या 15 अगस्त के बाद चलाई जाएंगी ट्रेनें?

0
161
Railway board

Railway board ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.

नई दिल्ली:LNN: Railway board ने आज कोरोना (coronavirus) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच फैसला किया कि 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और EMU ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी.

इसके अलावा अगर किसी की 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेन में बुकिंग है

तो उसे 100 पर्सेंट रिफंड मिलेगा.

यह भी पढ़ें:Chinese commanding officer की लद्दाख झड़प के दौरान गई जान: सूत्र

इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.

अब जबकि ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है,

तो रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है.

इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल,एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी.

रेलवे के नियमों के अनुसार अधिकतर 120 दिन पहले किसी ट्रेन का टिकट बुक कराया जा सकता है.

अब जब रेलवे ने 14 अप्रैल और उससे पहले के सभी टिकटों का रिफंड करने को कहा है,

यानी करीब 15 अगस्त से पहले तक की बुक सभी टिकटों के पैसे रिफंड हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:Bilateral issues पर नहीं होगी चर्चा, भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक

तो क्या Railway board की ओर से ट्रेनें 15 अगस्त के बाद चलाई जाएंगी

रेलवे मिनिस्ट्री ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए,

सभी जोन को सूचित किया था कि 14 अप्रैल या

उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया जाए.

अभी तक रेलवे ने 30 जून तक ही रेल सेवाओं को बंद करे की घोषणा की है.

ताजा सर्कुलर में इसे 12 अगस्त तक कर दिया गया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here