CDS

Indian Army की ओर से कहा गया कि चीन की ओर से भारतीय जवानों को हिरासत में नहीं लिया गया और न ही उनके हथियार छीने गए हैं.

नई दिल्ली:LNN:Indian Army ने कहा है कि ऐसी खबरें राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. पिछले काफी दिनों से भारत और चीन के बीच गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है.

इसी बीच खबर आई थी कि भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई है,

जिसके बाद कुछ भारतीय जवानों को चीन से हिरासत में ले लिया और फिर बाद में रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें:Ex CM Akhilesh Yadav ने कहा भाजपा की नीतियों के चलते कोरोना संकट गहराया

अब सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर ऐसी किसी भी रिपोर्ट को नकार दिया गया है.

इतना ही नहीं सेना ने कहा है कि ऐसी खबरें राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Indian Army की ओर से कहा गया कि चीन की ओर से भारतीय जवानों को हिरासत में नहीं लिया गया और न ही उनके हथियार छीने गए हैं.

Indian Army के प्रवक्ता अपने बयान में कहा कि हम स्पष्ट रूप से इससे इनकार करते हैं. ऐसी खबरें राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

PTI के मुताबिक, गल्वान घाटी में चीन ने पिछले दो सप्‍ताह के भीतर करीब 100 टेंट गाड़ दिए हैं. वह मशीनरी भी यहां ला रहा है जो शायद बंकर्स बनाने में इस्‍तेमाल हो.

भारत भी पैगोंग झील और गल्वान घाटी में सैनिकों की तैनाती लगातार बढ़ा रहा है. कई इलाकों में भारत की पोजिशन चीन से बेहतर है.

चीन ने भारी संख्‍या में बॉर्डर डिफेंस रेजिमेंट (BDR) के जवानों को तैनात किया है.भारत ने भी ‘मिरर डिप्‍लॉयमेंट’ की रणनीति अपनाई है.

इसका मतलब ये है कि चीन जितनी मैनपावर और रिसोर्सेज लगाएगा, भारत भी उसी टोन में जवाब देगा.

चीन ने सिर्फ सैनिक ही नहीं बुलाए, झील में नावों की संख्‍या बढ़ा दी है.

हवाई निगरानी के लिए गल्वान घाटी में हेलिकॉप्‍टर्स उड़ रहे हैं.

द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने करीब 1300 सैनिक यहां पर तैनात किए हैं.

भारत भी उसी हिसाब से सैनिकों की तैनाती कर रहा है.

हमारे सहयोगी के मुताबिक, भारत ने लेह की इन्‍फैट्री डिजिवन की कुछ यूनिट्स को आगे भेजा है.

कई और बटालियंस भी लद्दाख में मूव कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:NCR में पारा 46 पार सीजन का सबसे गर्म दिन

5 मई को पूर्वी लद्दाख में करीब 250 चीनी सैनिक और भारतीय जवान आपस में भिड़ गए. इसमें दोनों ओर से करीब 100 सैनिक घायल हुए.

कुछ दिन बाद, उत्‍तरी सिक्किम में फिर दोनों देशों के सैनिक भिड़े. इसके बाद से ही, पूर्वी लद्दाख तनाव का केंद्र बना हुआ है.

यहां के दो पॉइंट्स पर फोकस है.पैंगोंग लेक और गल्वान घाटी.झील का उत्‍तरी किनारा हथेली जैसा है जिसके 8 भाग हैं जिसे आर्मी ‘फिंगर्स’ कहती है.

भारत कहता है कि LAC 8वीं फिंगर से शुरू होती है जबकि चीन कहना है कि दूसरी से चीन ने इस पॉइंट पर ब्‍लॉकिंग पॉइंट्स भी बना लिए हैं.

भारत चौथी फिंगर तक के हिस्‍से को कंट्रोल करता है.

चीन ने छह साल पहले, चौथे हिस्‍से पर परमानेंट कंस्‍ट्रक्‍शन की कोशिश की थी मगर भारत के कड़े विरोध के बाद उसे ढहा दिया गया.

पिछले साल नवंबर में केंद्रीय रक्षा राज्‍य मंत्री श्रीपद नाइक ने संसद में बताया था कि साल 2016 में चीन की सेना ने 273 बार बॉर्डर पर आक्रामक रुख दिखाया.

2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 426 हो गया, इसी साल डोकलाम विवाद हुआ था.

2018 में चीन ने 326 बार झड़प की. 2019 का डेटा अभी तक सरकार ने जारी नहीं किया है.

सीमा पर चीन ने हमेशा सैनिकों की तैनाती रखी है. भारत जरूरत पड़ने पर सैनिक भेजता है.

मगर इन दिनों चीन जैसी हरकतें कर रहा है, उसे देखते हुए भारत को ‘ऑपरेशन मेघदूत’ जैसे एक मिशन की सख्‍त जरूरत है.

13 अप्रैल, 1984 को भारत ने इसी मिशन के जरिए कश्‍मीर में सियाचिन ग्‍लेशियर पर नियंत्रण कर लिया था.

तब से आजतक पूरे सियाचिन ग्‍लेश‍ियर पर भारत का कंट्रोल बना है. सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची बैटलफील्‍ड है.

Click this link to watch the video for latest update

लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) की सीमाएं विवादित हैं.

भारत कहता है कि LAC 3,488 किलोमीटर लंबी है जबकि चीन इसे 2,000 किलोमीटर लंबी ही मानता है.

चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्‍सा नहीं मानता.लद्दाख और सिक्किम में LAC से लगे कई इलाकों पर चीन अपना अधिकार जताता है.

दोनों सेनाएं LAC पर रेगुलर पैट्रोल करती हैं और कई बार सैनिकों में झड़प होती रहती है.

हालांकि 1962 के बाद से हालात इतने तनावपूर्ण नहीं हुए थे कि बात युद्ध तक पहुंचे.

2017 में सिक्किम का डोकलाम विवाद जरूर भारत-चीन के बीच तल्‍खी की वजह बना था मगर करीब ढाई महीने में वो मसला सुलझा लिया गया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here