Javed Akhtar ने पीएम मोदी के संबोधन पर साधा निशाना.पीएम मोदी के संबोधन को लेकर हाल ही में मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली:LNN:Javed Akhtar के ट्वीट को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

Coronavirus के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने देश को आत्मनिर्भर बनाने, 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज कीं घोषणाएं कीं.

यह भी पढ़ें:Lockdown का बढ़ना लगभग तय

पीएम मोदी के संबोधन को लेकर मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जावेद अख्तर का ट्वीट है कि 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज राष्ट्र के लिए वाकई में एक वरदान है

लेकिन 33 मिनट के संबोधन में एक भी शब्द प्रवासी मजदूरों के लिए नहीं था, जिन्हें इस समय  सबसे ज्यादा मदद की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें:Babri Masjid विध्वंस मामले में ट्रायल 31 अगस्त तक पूरा हो: सुप्रीम कोर्ट

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज वाकई में राष्ट्र के लिए एक वरददान है,

लेकिन 33 मिनट के भाषण में एक भी शब्द लाखों प्रवासी मजदूरों की दूर्दशा के बारे में नहीं कहा गया,

जिन्हें अपने अस्तित्व के लिए तत्काल मदद की जरूरत है.यह ठीक नहीं है.”

जावेद अख्तर अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

Javed Akhtar समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार बेबाकी से पेश करते हैं.

PM Narendra Modi ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बारे में बात करते हुए कहा कि यह देश की विकास यात्रा को और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा.

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Liquor Online सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने से किया इनकार

ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.

ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देश के लिए कर रहा है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here