CM Yogi Adityanath ने कहा, कंट्रोल रूम का फोन न उठने पर दर्ज करें एफआईआर

0
196
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath ने कहा भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है.

लखनऊ:LNN:CM Yogi Adityanath ने कहा है कि बिना भेदभाव हर किसी जरूरतमंद को वक्त से भोजन मिलना चाहिए.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरा देश इन दिनों लॉकडाउन है.

मुख्यमंत्री ने कहा जिन जिलों में अब तक कम्युनिटी किचन शुरू नहीं हुए हैं, मुख्य सचिव शनिवार को वहां के डीएम से बात कर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.

इसके साथ ही संबंधित डीएम की जवाबदेही भी तय करें.

CM Yogi Adityanath ने कहा कि भोजन वितरण के कार्य में गांवों में प्रधानों के अलावा नगर निकायों में पार्षदों और अन्य कर्मचारियों की भी इसमें मदद लें.

यह भी पढ़ें:Tablighi Jamaat Covid 19 संदिग्ध लगातार कर रहे हैं अश्लीलता और बदसूलकी

एलपीजी सिलिंडर, दवा और जरूरी सामान हर किसी को मिलना चाहिए.

शनिवार को अपने आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंट्रोल रूम में अगर कोई फोन नहीं उठा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर कर उसे बंद कर दें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दें कि अगर कोई राशन नहीं मिलने की शिकायत करता है

तो तुरंत उसका राशनकार्ड बनाने के साथ राशन और 1000 रुपये की मदद उस तक पहुंचाएं.

सीएम हेल्पलाइन पर जिन जिलों की शिकायतें सर्वाधिक आ रही हैं.

यह भी पढ़ें:Tablighi jamaat पर ऐक्शन में योगी सरकार

सीएम ने कहा, ‘लॉकडाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का जानबूझकर उल्लंघन या अराजकता फैलाना सोची-समझी साजिश है.

ऐसे लोगों के साथ बेहद सख्ती से पेश आएं. तबलीगी जमात में शामिल हर किसी की धरपकड़ करें. सबके मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल की जांच करें.

कुछ भी आपत्तिजनक मिलने पर उनको जब्त कर लें. जिन जगहों पर ऐसे लोग ठहरे हैं उनकी सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें.

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन खुलने के बाद की कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने टाइमिंग और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

CM Yogi Adityanath ने यह भी कहा, ‘प्रदेश की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय हैं.

इन जगहों से होने वाले मूवमेंट का भी ध्यान देना होगा.

लॉकडाउन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की भरपाई के लिए अभी से राज्य, जिला स्तरीय बैंकर्स से बात कर रणनीति तैयार करें.

रोजगार मेला, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद और माटी कला बोर्ड आदि के जरिए क्या हो सकता है.

इसकी रणनीति बना लें ताकि हालात सामान्य होते ही इन पर अमल किया जा सके.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here