Bijnore murder: सीजेएम कोर्ट में आरोपी की हत्या से हड़कंप

0
204
Bijnore murder

Bijnore murder:सीजेएम कोर्ट में मंगलवार दोपहर सब कुछ ठीक चल रहा था. कोर्ट रूम में हत्या के आरोपी शाहनवाज के मामले की सुनवाई चल रही थी. शाहनवाज पर बीएसपी नेता अहसान अहमद और उनके भांजे की हत्या का आरोप है.

बिजनौर:LNN:Bijnore murder जिले की चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट कोर्ट (सीजेएम) में फायरिंग से हड़कंप मच गया.

इस दौरान बीएसपी नेता की हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह पूरी वारदात उस वक्त हुई, जब सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी.

Bijnore murder:सीजेएम योगेश कुमार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए. वारदात के बाद कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

इस बीच पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट रूम में 25 से 26 राउंड फायरिंग ,बिजनौर सीजेएम कोर्ट में मंगलवार दोपहर सब कुछ ठीक चल रहा था.

कोर्ट रूम में हत्या के आरोपी शाहनवाज के मामले की सुनवाई चल रही थी.

यह भी पढ़ें:Jamia Millia Islamia में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक

शाहनवाज पर बीएसपी नेता अहसान अहमद और उनके भांजे की हत्या का आरोप है.

इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज से कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई.

लोग इधर-उधर अपनी जान के लिए भागने लगे.

बदमाशों ने आरोपी शाहनवाज को कोर्ट के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया.

कोर्ट के अंदर ताबड़तोड़ 25 से 26 राउंड गोलियां चलाई गईं.

यह भी पढ़ें:Congress Priyanka Gandhi का इंडिया गेट पर धरना

एसपी संजीव त्यागी ने बताया, ‘अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा

और शाहनवाज व जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

शहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हेड मोहर्रिर मनीष भी गोली लगने से घायल हो गया.

अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने साहिल सहित तीनों को कोर्ट रूम में बंद कर दिया और चारों तरफ से कोर्ट को घेर लिया.

घायल हेड मोहर्रिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

बताया जा रहा है कि दुस्साहसिक वारदात के दौरान जज के सामने ही दरवाजा बंद करके पेशी पर आए आरोपी शाहनवाज की हत्या को अंजाम दिया गया.

शाहनवाज की गिनती मऊ से बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी के तौर पर भी होती थी.

सीजेएम कोर्ट में वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अमले में हड़कंप मच गया.

मौके पर भारी पुलिस बल को भेजा गया. इसके साथ ही एसपी भी वहां पहुंच गए.

यह भी पढ़ें:Actress Payal Rohatgi को राजस्थान पुलिस ने लिया हिरासत में

बिजनौर में इसी साल 28 मई को बीएसपी नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की उनके दफ्तर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बाइक पर सवार तीन युवक हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर आए थे, जिसमें हथियार चिपा हुआ था.

वारदात से पहले युवकों ने अंदर जाकर पूछा था कि हाजी एहसान कौन हैं और डिब्बे में से पिस्टल निकालकर दोनों पर गोलियां बरसा दी थीं.

अहसान प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here