Sanjay Raut ने कांग्रेस को चिढ़ाया,अटल की कविता शेयर की

0
131
Sanjay Raut

Sanjay Raut शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने एक के बाद तीन ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब दिया. दो ट्वीट संजय राउत ने मराठी में किए और कांग्रेस से कहा, हम गांधी और नेहरू की इज्जत करते हैं, ऐसे में आप सावरकर का अपमान न करें. समझदार को इशारा ही काफी है.

नई दिल्ली:LNN:Sanjay Raut ने तीन ट्वीट कर कांग्रेस को जवाब दिया.

राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान के बाद कांग्रेस और शिवसेना  आमने सामने हैं.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने तीन ट्वीट कर कांग्रेस को जवाब दिया.

दो ट्वीट संजय राउत ने मराठी में किए और कांग्रेस से कहा, हम गांधी और नेहरू की इज्जत करते हैं.

यह भी पढ़ें:Assam में नागरिकता बिल का विरोध करने वाले दो प्रदर्शनकारियों की मौत

ऐसे में आप सावरकर का अपमान न करें. समझदार को इशारा ही काफी है.

जब बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए कि पिछले काफी दिनों से हिंदी में ट्वीट कर रहे संजय राउत अब मराठी में क्यों जवाब दे रहे हैं.

इसके बाद संजय राउत ने अटल बिहारी वाजपेयी की सावरकर पर एक एक कविता शेयर कर कांग्रेस को चिढ़ाया.

सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के इस बयान से नाराज हैं

और वह कांग्रेस आलाकमान से बात कर सकते हैं.

सावरकर राष्ट्रीय आदर्श हैं, इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता : शिवसेना

महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन साझीदार शिवसेना ने शनिवार को राहुल गांधी द्वारा कसे गए तंज ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी

और कहा कि हिंदुत्व विचारक के प्रति श्रद्धा को लेकर कोई “समझौता” नहीं किया जा सकता.

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं.

सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है.

नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया.

ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए. इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.”

यह भी पढ़ें:Citizenship Act को लागू करने से इनकार नहीं कर सकते राज्य:गृह मंत्रालय सूत्र

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है,

‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे.

भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

राउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं.आप वीर सावरकर का अपमान न करें.

”कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here