Unnao gang rape पीड़ित परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर साधा निशाना

0
241
Unnao gang rape

Unnao gang rape कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए पहुंचीं उन्नाव. प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व अन्नु टंडन भी.

नई दिल्ली/उन्नाव:LNN:Unnao gang rape की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया.

पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था.

पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर बोला.

यह भी पढ़ें:Unnao Rape पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. पीड़िता के परिवार को पूरे एक साल से प्रताड़ित किया जा रहा था.

आरोपियों ने लड़की के पिता को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा.

प्रियंका ने आरोप लगाया कि आरोपी का परिवार बीजेपी से जुड़ा हुआ है शायद इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Unnao Rape Victim की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत

शनिवार दोपहर पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए उन्नाव पहुंचीं

प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में बातचीत की.

Unnao gang rape के परिजनों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर एक के बाद एक निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा, ‘परिवार ने आपबीती सुनाई.

उनके साथ बहुत बुरा हुआ. पूरे परिवार को एक साल तक प्रताड़ित किया गया.

आरोपियों ने लड़की के पिता को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा. पीड़िता के परिवार की महिलाओं को धमकाया गया.

यह भी पढ़ें:MLA Aditi Singh की विधानसभा सदस्यता क्या रद्द होगी?

उन्होंने कहा कि यूपी में अराजकता फैली हुई है. ऐसी घटनाएं रोजाना क्यों हो रही हैं. यूपी में अपराधियों में डर नहीं है.

इस पर योगी सरकार की जवाबदेही तो बनती है. प्रशासन को बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हो रहा है.

छोटी सी बच्ची को धमकाया है कि तुम्हारा स्कूल से नाम कटवा देंगे.

जून में उनकी खेती जला दी गई है. इस तरह से परिवार को परेशान किया जा रहा है.’

प्रियंका ने आगे कहा, ‘आरोपी गांव के प्रधान का बेटा है.कहा जा रहा है कि इनका परिवार बीजेपी से जुड़ा हुआ है.

हो सकता है कि इनकी रक्षा हो रही है, पहले भी ऐसा होता रहा है. अपराधी बचाए जाते रहे हैं.

इसको राजनीतिक मामला न बनाते हुए प्रशासन और शासन को ध्यान देना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है.

जो अपराधी है उसको कोई भय नहीं है, वो लगातार घर आकर धमकी दे रहा है.’

प्रियंका ने घर के बाहर बैठे पीड़िता के पिता से हाथ जोड़े, इसके बाद वह एक महिला रिश्तेदार का हाथ पकड़कर घर के अंदर गईं.

पीड़िता के घर के बाहर पूरा गांव उमड़ पड़ा.

पीड़िता की मौत के बाद प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे.

यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.

सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.’

प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व अनु टंडन भी मौजूद रहे.

उधर, पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और उसे सड़क मार्ग से दिल्ली से उन्नाव लाया जा रहा है.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे.

यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.

सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.’

महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार?

उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

जिस अधिकारी ने उसका एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया उस पर क्या कार्रवाई हुई?

यूपी में रोज-रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ? ‘

लखनऊ में उन्नाव की घटना को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्ष हमलावर हो गया है.

एक ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

शुक्रवार देर रात जिंदा जलाई गई उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्डिऐक अरेस्ट से मौत हो गई थी.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here