super foods

super foods हैं जो ब्रेस्ट साइज एनहैंस करने के साथ हेल्थ, बॉडी का शेप कैसा है, इसमें डायट का काफी अहम रोल होता है.

लाइफस्टाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

जहां तक महिलाओं के ब्रेस्ट साइज की बात है, इसके लिए प्रॉपर न्यूट्रीशन की जरूरत है.

super foods हैं जो ब्रेस्ट साइज एनहैंस करने के साथ हेल्थ के लिए भी काफी अच्छे हैं. दूध पीने से ब्रेस्ट टिश्यूज की ग्रोथ होती है.

यह भी पढ़ें:Lata Mangeshkar से बातचीत, मन की बात में PM मोदी ने की शेयर

गाय के दूध में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्ट्रॉन और प्रोलैक्टिन होता है, जो कि महिलाओं में मिल्क प्रॉडक्शन भी बढ़ाता है. इससे ब्रेस्ट साइज भी बढ़ता है.

अगर आपको कर्व्स की चाहत है तो डायट में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ें:PAN Card को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा

super foods ये आपकी हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं. ये आयरन, कैल्शियम का भी अच्छा सोर्स होती हैं जो महिलाओं के लिए काफी जरूरी है.

हरी सब्जियां खाने की दूसरी वजह यह भी है कि ये महिलाओं में मेल हॉर्मोन प्रॉडक्शन रोककर हॉर्मोन्स बैलेंस करती हैं.

हाई मोनोसैचुरेटेड फैट्स, नट्स ब्रेस्ट टिश्यूज की ग्रोथ के लिए काफी जरूरी होते हैं.

यह भी पढ़ें:Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में दी बिग बी को बधाई

यह आपकी स्किन को अच्छा रखते हैं और इनकी न्यूट्रिशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है.

सोया में फाइटोस्ट्रोजन्स होते हैं ये हॉर्मोन ब्रेस्ट ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं.

सोया में आइसोफ्लैबोन्स भी होते हैं जो कि फ्री रेडिकल्स से लड़कर कैंसर सेल्स को खत्म करते हैं.

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 13; बिग बॉस 13 में टीवी स्टार भी बनेंगे कंटेस्टेंट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पपीता आपकी ब्रेस्ट ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है. दूध के साथ पपीता और भी फायदेमंद होता है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here