Chinmayanand को नहीं मिली जमानत, रेप पीड़ित छात्रा को भी राहत नहीं

0
59

Chinmayanand यौन शोषण के मामले में और उनसे रंगदारी मांगने कि आरोपी पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी खारिज हो गई

शाहजहांपुर:LNN:Chinmayanand और उनसे रंगदारी मांगने कि आरोपी पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी खारिज हो गई.

यह भी पढ़ें:Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में दी बिग बी को बधाई

जिला सत्र न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट में चिन्मयानंद की जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई,

जिसे जिला न्यायाधीश रामबाबू शर्मा ने सुना इसके अलावा स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़िता छात्रा की भी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई.

यह भी पढ़ें:PAN Card को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा

शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि Chinmayanand एवं रंगदारी की आरोपी पीड़ित छात्रा,

दोनों की जमानत याचिका को जिला सत्र न्यायालय ने निरस्त कर दिया है.

वहीं स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया की वह स्वामी चिन्मयानंद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद,

इस मामले की अपील इलाहाबाद उच्च न्यायालय में करेंगे.

पीड़ित छात्रा के अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने बताया कि चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर बहस के दौरान,

शासकीय अधिवक्ता ने यह तर्क भी सामने रखा कि चिन्मयानंद जब निर्वस्त्र होकर पीड़िता से मालिश करवाते थे.

इस दौरान जब पीड़िता इसका विरोध करती थी, तब उसके साथ बल प्रयोग किया जाता था.

त्रिवेदी ने बताया कि ऐसे में जहां पर बल प्रयोग किया जाता है उस मामले में धारा 376 ही लगाई जाती है ना कि 376 (सी) लगाई जाती है.

पीड़िता के अधिवक्ता त्रिवेदी ने बताया पीड़िता की जमानत अर्जी पर बहस के दौरान,

उनका कहना था कि जो रंगदारी का वीडियो पहले वायरल किया गया था,

उसके दो हिस्से बनाए गए पहले हिस्से को वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:Lata Mangeshkar से बातचीत, मन की बात में PM मोदी ने की शेयर

उसी वीडियो का दूसरा हिस्सा 26 सितंबर को वायरल किया गया और इस वीडियो में छेड़छाड़ (टेंपरिंग) की गई है.

वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्रा ने जेल में बंद होने के दौरान जेल अधीक्षक के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सीजीएम की अदालत में भेजा था.

इसमें पीड़िता ने कहा था कि वह स्वयं उपस्थित होकर अदालत में अपनी बात रखना चाहती है क्योंकि वह स्वयं अधिवक्ता है,

जिसे न्यायालय ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मामले की जांच विशेष जांच दल एसआईटी कर रही है

इलाहाबाद उच्च न्यायालय इसकी निगरानी कर रहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here