Maruti Suzuki

Maruti Suzuki इस नई कार में एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिलिटल स्पीडोमीटर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी सभी वेरियंट में होंगे

नई दिल्ली:LNN:Maruti Suzuki अपनी नई कार S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च करेगी.

लॉन्चिंग से पहले इस छोटी कार के काफी डीटेल सामने आ चुके हैं.

Maruti Suzuki S-Presso एसयूवी लुक वाली हैचबैक कार है, यानी छोटी एसयूवी जैसी दिखेगी.

इसे 4 वेरियंट लेवल- Std, LXi, VXi और VXi+ में बाजार में उतारा जाएगा. मार्केट में Maruti S-Presso की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी.

मारुति की इस नई कार में एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर,

डिलिटल स्पीडोमीटर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी सभी वेरियंट में होंगे.

LXi वेरियंट में एसी और पावर स्टीयरिंग की भी सुविधा मिलेगी.

मारुति सुज़ुकी स-प्रेस्सो का फ्रंट लुक कुछ हद तक मारुति ब्रेजा जैसा है.मार्केट में इस नई कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी

एस-प्रेसो के VXi वेरियंट में इन फीचर्स के अलावा सेंट्रल लॉकिंग के साथ कीलेस एंट्री,

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मारुति का स्मार्टप्ले डॉक ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी कलर बंपर और वील कवर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:Corporate Tax घटाए जाने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

LXi और VXi के ऑप्शनल वेरियंट- LXi(O) और VXi(O) भी उपलब्ध होंगे, जिनमें आपको फ्रंट पैसेंजर एयरबैग मिल जाएगा.

छोटी एसयूवी के टॉप वेरियंट VXi+ की बात करें, तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे.

इसके अलावा वॉइस रिकग्निशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्सल ट्रे,

बॉडी-कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स व डोर हैंडल और 12V अक्सेसरी सॉकिट जैसे फीचर्स होंगे.

यह भी पढ़ें:Sushma Swaraj को Diabetes से हुई किडनी और दिल की बीमारी

अलॉय वील एस-प्रेसो के किसी भी वेरियंट में नहीं मिलेगा. कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने ऐसा किया है.

एस-प्रेसा में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन होगा.

यह इंजन 68hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन का बीएस4 वर्जन 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है हालांकि, बीएस6 वर्जन में इसका माइलेज कुछ कम होगा.

इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा.

VXi, VXi(O) और VXi+ वेरियंट में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी मिलेगा.

मारुति एस-प्रेसो साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मारुति फ्यूचर एस-कॉन्सेप्ट पर आधारित है.

इसकी कीमत 3.3 लाख से 4.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here