santosh gangwar ने कहा, रोजगार कम नहीं, पद के लिए काबिल युवा नहीं

0
188

santosh gangwar के बयान पर विवाद,केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कह दिया कि उत्तर भारत में काबिल युवाओं की कमी है. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने उनके इस बयान को उत्तर भारतीयों का अपमान बताया है.

नई दिल्ली:LNN: santosh gangwar केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा ‘रोजगार कम नहीं, उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी’ वाले अपने बयान पर घिर गए हैं.

कांग्रेस, बीएसपी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री द्वारा इसे उत्तर भारतीयों का अपमान बताया है.

यह भी पढ़ें:Taimur Ali Khan की क्यूटनेस पर उठाया कपिल शर्मा शो में सवाल तो कॉमेडी किंग से यूं मिला जवाब

santosh gangwar ने बरेली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह रोजगार मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं,

इसलिए उनको हकीकत पता है.

santosh gangwar केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने स्पष्ट कहा कि खासकर उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है

उन्होंने कहा, ‘देश में रोजगार की कमी नहीं है.

उत्तर भारत में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, वो इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम रख रहे हैं, उस क्वॉलिटी का व्यक्ति हमें कम मिलता है.’

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री पर जोरदार हमला बोला.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं, ये नहीं चलेगा

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, ‘मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा समय से आपकी सरकार है.

नौकरियां पैदा नहीं हुईं. जो नौकरियां थीं, वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं.

नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे.

आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.’

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के बयान को अत्यंत शर्मनाक बताया

उन्होंने मांग भी की कि केंद्रीय मंत्री santosh gangwar को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.


मायावती ने ट्वीट किया, ‘देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद,

अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है,

अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here