ISRO ने कहा- ऑर्बिटर अपनी कक्षा में स्थापित, मिशन अपने ज्यादातर उद्देश्यों में कामयाब रहा

0
56
ISRO

ISRO ने कहा चंद्रयान-2 पर अपने लेटेस्ट अपडेट में इसरो ने बताया, मिशन अपने उद्देश्यों में 95% तक सफल,इसरो ने बताया, ऑर्बिटर अपनी नियत कक्षा में हो चुका है स्थापित, 7 साल तक करता रहेगा काम,ऑर्बिटर में लगे हैं 8 अत्याधुनिक उपकरण, उसके कैमरे अबतक के सारे मून मिशन के कैमरों से बेहतर

नई दिल्ली:LNN:ISRO ने अपने ताजा अपडेट में गुड न्यूज दी है,चांद पर चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग से ऐन पहले लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद देशभर में मायूसी है.

ISRO ने बयान जारी कर बताया है कि मिशन अपने ज्यादातर उद्देश्यों में कामयाब रहा है

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने बताया कि ऑर्बिटर पहले ही चांद की कक्षा में स्थापित हो चुका है और वह चांद की विकास यात्रा,

सतह की संरचना, खनिज और पानी की उपलब्धता आदि के बारे में हमारी समझ को और बेहतर बनाने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें:kulbhushan jadhav से भारतीय अधिकारी ने की मुलाकात

यह करीब 7 सालों तक ऑपरेशनल रहेगा और इस दौरान चांद के रहस्यों से पर्दा उठाने में मदद करेगा

आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि ऑर्बिटर केवल एक साल तक ही काम करेगा.

इसरो अपने मिशन की सफलता को लेकर आश्वस्त है और चीफ के. सिवन ने भी बताया है कि चंद्रयान-2 को करीब 100% सफल माना जा सकता है.

इसरो ने बताया कि ऑर्बिटर अपने 8 अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए चांद अपने वर्तमान स्वरूप में कैसे आया

वहां कौन-कौन से खनिज हो सकते हैं, पानी की गुंजाइश कितनी है आदि सवालों का जवाब देने में मददगार होगा.

इसरो ने बताया कि ऑर्बिटर का कैमरा किसी भी मून मिशन में इस्तेमाल हुए कैमरों में सबसे ज्यादा रेजॉलूशन (0.3m) वाला है.

इस वजह से वह हाई रेजॉलूशन तस्वीरें भेजेगा जो दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी.

ऑर्बिटर की उम्र 1 साल की मानी जा रही थी लेकिन वह करीब 7 साल तक सक्रिय रहेगा.

इसरो ने बताया कि चंद्रयान-2 मिशन अभी तक अपने 90 से 95 प्रतिशत उद्देश्यों में कामयाब रहा है

लैंडर से संपर्क टूटने के बावजूद चंद्रयान-2 अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें:kulbhushan jadhav से भारतीय अधिकारी ने की मुलाकात

‘भारत ही नहीं पूरी दुनिया उम्मीद और उत्सुकता से देख रही थी’
इसरो ने बताया कि चंद्रयान-2 मिशन बेहद जटिल था.

एक बयान में बताया गया कि 22 जुलाई 2019 को लॉन्च के बाद से ही न सिर्फ भारत,

बल्कि पूरी दुनिया चंद्रयान-2 के हर एक चरण से अगले चरण तक की यात्रा को बहुत ही उम्मीदों और रोमांच के साथ देख रही थी.

यह एक अनोखा मिशन था जिसका उद्देश्य चांद के सिर्फ किसी एक हिस्से का नहीं, बल्कि सभी इलाकों का अध्ययन करना था.

इकलौते मिशन में ही चांद की सतह के साथ-साथ उपसतह का भी अध्ययन करना था। इसमें हम काफी हद तक कामयाब रहे हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here