Lok Sabha Election;राहुल गांधी ने कहा, डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था फिर चालू हो जाएगी’

0
113

Lok Sabha Election:मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्रैक्टर और डीजल का उदाहरण दिया.

नई दिल्ली:LNN: Lok Sabha Election के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने से पहले चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए,]

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे.

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्रैक्टर और डीजल का उदाहरण दिया.

उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता के सामने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से चालू करने और रोजगार पैदा करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी ने अपने न्याय योजना की भी जिक्र किया.

राहुल गांधी ने पटना में कहा, ”जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय योजना हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी,

हम डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें:CM Mamata Banerjee ने कहा अमित शाह से डरा हुआ है चुनाव आयोग

” राहुल गांधी अपने चुनावी सभा में अक्सर किसी न किसी नए तरीके से बयान देने के लिए जाने जाते रहे हैं.

एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के लुधियाना में बुधवार को ट्रैक्टर चलाया.

इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, लुधियाना से पार्टी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस नेता आशा कुमारी मौजूद रहीं.

इस घटना का वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पंजाब में आज अपनों के बीच ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे धरती पुत्र राहुल गांधी.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here