atiq ahmed की कोर्ट से गुहार परोल दे दीजिए, चुनाव लड़ना है

0
286
atiq ahmed

शिवपाल सिंह यादव atiq ahmed को अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से टिकट देंगे.प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लल्लन राय के मुताबिक अतीक अहमद उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इसके पहले परोल मिलना जरूरी है. परोल मिलने पर पार्टी उन्हें अधिकृत उम्मीदवार घोषित करेगी.

प्रयागराज:LNN: atiq ahmed समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद ने वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ

चुनाव लड़ने के लिए इलाहाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में अर्जी देकर परोल मांगी है.

कोर्ट इस अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

यह भी पढ़ें:Lok-sabha-elections 2019:तीसरे चरण में हुआ लगभग 62.26 फ़ीसदी मतदान

स्पेशल कोर्ट में atiq ahmed के खिलाफ विचाराधीन 26 मामलों की सुनवाई चल रही है.

atiq ahmed के वकीलों दयाशंकर मिश्र और राधेश्याम पांडेय की ओर से दाखिल की गई अर्जी

अर्जी में कहा गया है कि अतीक ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भी ले लिया है,

लेकिन जेल में होने के कारण वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा, इसलिए उसे तीन सप्ताह की परोल दी जाए

यह भी पढ़ें:PM Modi in Varanasi: रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती

बाहुबली atiq ahmed के खिलाफ 106 मामले दर्ज हैं. इनमें 26 मामले अभी विचाराधीन हैं.

इन मामलों पर एमएपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

इसी बीच लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण कर देवरिया जेल ले जाने और मारपीट करने का मामला सामने आया.

इस मामले की रिपोर्ट 26 दिसंबर 2018 को दर्ज की गई थी. इसके बाद अतीक को बरेली जेल भेज दिया गया.

लेकिन कुछ दिन पहले ही उसे फिर नैनी जेल भेज दिया गया. अतीक अभी नैनी जेल में ही है.

इससे पहले बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को गुजरात की किसी जेल में भेजने,

व्यापारी का अपहरण कर उसे देवरिया जेल में पीटने के मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

राज्य सरकार से चार सप्ताह में अतीक के खिलाफ दर्ज 80 मामलों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी.

फिलहाल अतीक को गुजरात नहीं भेजा गया है.

स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तीन सप्ताह की परोल की मांग की

शनिवार को अतीक ने अपने वकीलों के जरिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तीन सप्ताह की परोल की मांग कर दी है.

अर्जी में कहा गया है कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहता है और उसने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है.

अर्जी में कहा गया है कि चुनाव नजदीक है लेकिन नैनी जेल में रहकर चुनाव प्रचार संभव नहीं है,

इसलिए उसे तीन सप्ताह के लिए परोल दी जाए.

समाजवादी पार्टी के अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव

अतीक अहमद को अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से टिकट देंगे.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लल्लन राय के मुताबिक अतीक अहमद उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

लेकिन इसके पहले परोल मिलना जरूरी है. परोल मिलने पर पार्टी उन्हें अधिकृत उम्मीदवार घोषित करेगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here