Dog को खिलाये सही भोजन

0
2411

Dog जब हमारे साथ रहते हैं, तो उनके खाने पीने का भी ध्यान ह्मे ही रखना पड़ता है.

 लाइफस्टाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Dog मनुष्यों के सबसे अच्छे और भरोसेमंद साथी रहे हैं, परिवार का हिस्सा बनकर उनके साथ रहते हैं

वो अच्छा और स्वादिष्ट भोजन खाइए यह ह्मारी ज़िम्मेदारी बन जाती है,

क्यों कि कुत्ते हमे नहीं बता सकते हैँ कि उन्हें क्या पसन्द है और क्या ना पसन्द है.

यह भी पढ़ें:Zoya akhtar ने उठाए सहमति से संबंध की बजाय महिलाओं के शारीरिक शोषण पर सवाल

जिन लोगों ने पहले कभी कोई Dog नहीं पाला है उन्हें नहीं पता होता कि कुत्ते क्या खाते हैं.और उलझन में फस जाते हैं कि उन्हें क्या खिलाये.

कई बार गलत भोजन करने से उनके dog बीमार पड़ जाते हैँ.इसलिए यह बहुत जरुरी है कि हम उनके सही भोजन को जान लें

जिससे आगे चल कर हमारे सबसे अच्छे दोस्त कभी बीमार ना पड़े. तो आइये जाने कुछ ऐसे ही भोजन जो हम उनके खिला सकते हैँ.

Dog एक अरसे से मनुष्यों के सबसे अच्छे और भरोसेमंद साथी रहे हैं, परिवार का हिस्सा बनकर उनके साथ रहते हैं.

इस तरह जब dog हमारे साथ रहते हैं, तो उनके खाने पीने का भी ध्यान ह्मे ही रखना पड़ता है.

वो अच्छा और स्वादिष्ट भोजन खाइए यह ह्मारी ज़िम्मेदारी बन जाती है,

क्योंकि dog हमे नहीं बता सकते हैँ कि उन्हें क्या पसन्द है और क्या ना पसन्द है.

तो आइये जाने कुछ ऐसे ही भोजन जो हम उनके खिला सकते हैँ.

अगर आपको इन गर्मीयों में अपने कुत्ते को कुछ खास और उसकी सेहत के लिये फायदेमंद देना है तो दही सबसे अच्छा है.

क्योंकि दही में प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है.

आपके dog को दही गर्मीयों में स्वस्थ रखेगा, पर दही देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें.

दही में किसी भी प्रकार के मीठे का प्रयोग ना हूआ हो क्यों कि यह उसकी सेहत के लिये नुकसान देह साबित हो सकता है.

पीनट बटर में विटामिन बी, विटामिन ई, नियासिन, और अन्य मिनरल्स होते हैं. जो आपके कुत्ते की सेहत के लिये बहुत फ़ायदेमंद है.

यह भी पढ़ें:Lucknow की हवा दिल्ली से ज्यादा जहरीली:रिपोर्ट

ध्यान रहे जो भी पीनट बटर आप लें उसमें किसी भी प्रकार के कोई भी प्रीज़र्वटिव ना हों.

दलिये में फाइबर होता है, यह उन कुत्तोँ के लिये अच्छा जो बूढ़े हो चुके हैं या जिन्हें गेहूं से एलर्जी हैं.

दलीय देते वक़्त हमेशा याद रखे कि इसमें किसी भी प्रकार कि कोई भी मिठास ना हो.

इसमें प्रोबायोटिक्स भी पाया जाता है जिसकी वजह से कुत्ते फुर्तीले बाने रहते हैं.

आपके कुत्ते को उसके खाने में फाइबर, विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की जरूरत भी पढ़ती है,

यह सब इसको पम्पकिन यानि कद्दू में मिल जायेगा. यह आपके dog का पाचन तंत्र भी अच्छा रखेगा.

अंडे में सेलेनियम, राइबोफ्लेविन, सप्लायर और प्रोटीन पाया जाता है जो आपके कुत्ते के लिये बहुत अच्छा है.

यह उन dog के लिए बहुत अच्छा है जो अनुचित पाचन से परेशान हैं.

ध्यान रहे की अंडा अच्छे से पका होना चहिए वारना एग वाइट कि वजह से आपकी कुत्ते को बायोटिन कि कमी हो सकती है.

शकरकंद सेहत के लिये बहुत गुनक़ारी है, इसमें विटामिन सी, विटामिन बी -6, मैंगनीज, फाइबर और बीटा कैरोटीन पाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Charming personality: सिर्फ सुदंरता से नहीं मिलती

यह छोटा छोटा काट कर आप अपने कुत्ते को दें जिससे उसे खाने में आसानी हो.

वैसे तो बाजार में बहुत सारी महँगी महँगी खाने की चीज़े उपलब्ध हैं पर यह उनसब में से सबसे सस्ता और किफ़ायती है.

सॉल्‍मन मछली में ओमेगा –3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके कुत्ते कि त्वचा और बालोँ के लिये बहुत अच्छा है.

यह आपके dog के पाचन तंत्र को भी बहुत अच्छा रखता है.

मछली को अपने dog को देने से पहले अच्छे से पका लेँ क्योंकि कच्ची मछली में पैरसाइट होते हैं , और जो आपके कुत्ते का पेट ख़राब कर सकते हैं.

सेब में विटामिन ए, विटामिन सी और फाइबर होता है, पर सेब खिलाते वक़्त ध्यान रखें कि आपका dog इनके बीज ना खये

क्योंकि यह उनके कुत्तों लिये नुकसान देह साबित हो सकते हैं.

कोई भी चावल फ़िर चाहे वो ब्राउन हो या व्हीट आप दोनो ही चावल आपने कुत्ते को दे सकते हैं.

ब्राउन चावल में प्रोटीन होता हैं वाही व्हीट चावल आसानी से पच जाता क्यों कि इससे में कार्बोहाइड्रेट होते हैं.

ग्रीन बीन्स में विटामिन सी, विटामिन के , मैंगनीज और फाइबर होता है. अगर आपका कुत्ते का वजन बढ़ रहा है तो उससे ग्रीन बीन्स यानि मटर खिलाए.

इसमें कैलोरी कम होती हैं और आपके कुत्ते का पेट् भी अच्छा रहेगा.

लीन मीट में सुअर का मांस और चिकन आता है, इसमेँ प्रोटीन, अमीनो एसिड, और विटामिन बी पाया जाता है.

इसके अलावा इसमें राइबोफ्लेविन नियासिन,थिमाइने , प्यरीडॉक्सीड भी पाया जाता है.

Dog को इससब विटामिन से ऊर्जा मिलेँगी और उसके पाचन तंत्र अच्छा रहेगा.

पनीर में काफी मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है, इससे उसे प्रोटीन मिलेंगे जो उसकी सेहत के लिये बहुत अच्छा है,

पर पनीर खिलाते वक़्त ध्यान रहे कहीं आपके कुत्ते को डेयरी उत्पादों से एलेर्जी तो नहीं है.

ये भी पढ़ें:Health Problem से बचने के लिए बदलते मौसम में रहें सावधान

मटर में विटामिन बी,पोटेशियम और फास्फोरस पाया जाता है. इससे आप फ्रोजन आपने कुत्ते को दें तो उसे पसन्द आयेगा.

अनानास ज्यादा तर कुत्तोँ को पसंद होता है क्यों कि यह मीठा होता है. इसमें पोटेशियम और कैल्शियम भी पाया जाता है.

क्यों चौक गये जी हाँ पॉपकॉर्न भी आप अपने कुत्ते को देँ सकते हैं, लेकिन बिना नमक या मक्खन के.

इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है जो कुत्ते कि हड्डियां के लिये बहुत अच्छा होता है.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here