shyama charan gupta बीजेपी से बगावत कर पहुंचे समाजवादी पार्टी

0
365

shyama charan gupta बीजेपी सांसद का प्रयागराज से टिकट कटने की अटकलों के बीच गुप्ता पार्टी छोड़कर एसपी में शामिल हो गए, उन्हें बांदा से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है.

प्रयागराज:LNN: लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद shyama charan gupta पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें:Zoya akhtar ने उठाए सहमति से संबंध की बजाय महिलाओं के शारीरिक शोषण पर सवाल

एसपी में एंट्री के साथ ही श्यामाचरण गुप्ता को बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है.

माना जा रहा था कि बीजेपी आलाकमान इस बार shyama charan gupta का टिकट काटने की तैयारी में था,

इस खतरे को भांपकर पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एसपी का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़ें:Kesari में दिल छू लेगा परिणीति और अक्षय का रोमांस

इससे पहले 2004 से 2009 के बीच वह बांदा से सासंद रह चुके हैं.

2004 में वह समाजवादी पार्टी की टिकट पर बांदा से चुनाव जीते थे.

इसके बाद 2009 में वह फूलपुर सीट से भी सपा की टिकट पर चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान

लेकिन यहां उन्हें 15000 से कम वोटों से बसपा प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

shyama charan gupta बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के एक बड़े कारोबारी भी हैं. वह श्यामा ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी हैं.

गौरतलब है कि सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बेटे विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर पिता के अपमान का आरोप लगाकर टिकट कटने की आशंका जताई थी.

इसके साथ उन्होंने खुद पिता की सीट यानी इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

shyama charan gupta को 5 सालों तक हर मुद्दे पर बीजेपी से अलग राय के लिए जाना जाता रहा है.

बता दें कि बांदा सीट में 6 मई को मतदान किया जाएगा.

वर्ष 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी.

यहां से बीजेपी प्रत्याशी भैरो प्रसाद मिश्रा ने जीत हासिल की थी.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here