ICC World Cup 2019: में धोनी करें कप्तानी विराट नहीं: अजय जडेजा

0
162

ICC World Cup 2019; पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा मानते हैं कि आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रेग्युलर कप्तान विराट कोहली के हाथ में नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के हाथ होनी चाहिए

नई दिल्ली:LNN: इंग्लैंड में होने वाला ICC World Cup 2019 पास आ रहा है टीम इंडिया की तैयारी और अच्छी हो रही है.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया गजब का प्रदर्शन कर रही है.

विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी वर्ल्ड कप टीम में देख रहे हैं जडेजा, फील्डिंग में टीम इंडिया को करना होगा सुधार

हालांकि भारत के पूर्व उप कप्तान अजय जडेजा ने वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह धोनी को कप्तान बनाने की वकालत कर डाली है.

अजय जडेजा ने क्रिकबज के शो में बातचीत के दौरान कहा कि अनुभव को देखते हुए धोनी को सिर्फ ICC World Cup 2019 के लिए एक बार फिर से कप्तान बना देना चाहिए.

जडेजा ने कहा, ‘अगर किसी को लगता है कि विराट धोनी से बेहतर कप्तानी कर सकते हैं, तो वह मुझसे जरूर बहस कर सकते हैं.

दुनिया में कोई भी यह नहीं कह सकता कि धोनी रणनीति बनाने के मामले में नंबर 1 पर नहीं बल्कि 2 पर आते हैं.

यह भी पढ़ें:Pak vs Ind Match:वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले को बोर्ड ने सरकार पर छोड़ा

धोनी को एक बार फिर से कप्तान बनाने के मामले में जडेजा ने साफ किया कि वह सिर्फ इस टूर्नमेंट के लिए ऐसा चाहते हैं.

क्योंकि धोनी के पास कप्तानी का शानदार अनुभव है.

जडेजा ने कहा, ‘अगर किसी को लगता है कि विराट धोनी से बेहतर कप्तानी कर सकते हैं,

तो वह मुझसे जरूर बहस कर सकते हैं.

दुनिया में कोई भी यह नहीं कह सकता कि धोनी रणनीति बनाने के मामले में नंबर 1 पर नहीं बल्कि 2 पर आते हैं.’

1999 में इंग्लैंड में आयोजित हो चुके वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेल चुके जडेजा ने आखिर यहां होने जा रहे,

वर्ल्ड कप 2019 में 4-4 स्पिनरों को जगह देकर सभी को हैरान किया है.

हालांकि जडेजा की दोनों ख्वाइशें सचाई से कोसों दूर लगती हैं.

न तो वर्ल्ड कप के लिए चुनी वाली टीम में आपको 4-4 स्पिनर्स देखने को मिलेंगे और न ही एमएस धोनी को टीम की कमान मिलेगी.

इसके अलावा उन्होंने यहां तीन-तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया है.

जडेजा ने एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को भी चुना है.

दिनेश को चुनने के पीछे उन्होंने बताया कि वह ओपनिंग से लेकर 7वें नंबर तक किसी भी बैटिंग क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.

अगर वर्ल्ड कप के दौरान कोई चोटिल होता है,

तो दिनेश कार्तिक टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित हो सकते हैं.

धोनी ने खुद ही 2016 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी थी

वह पहले से ही विराट के हाथ में टीम का भविष्य सुरक्षित देख रहे थे.

इसके अलावा धोनी समय-समय पर मैदान पर विराट कोहली और टीम को अपना अनुभव बांटते हैं.

मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान का रोल अदा करते वही नजर आते हैं और यही वर्ल्ड कप में देखने को भी मिलेगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here