फिर सुप्रीम कोर्ट में Mulayam singh Yadav अखिलेश यादव की संपत्तियों की जांच का मामला

0
152

पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है

नई दिल्ली:LNN: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने शीर्ष अदालत में अर्जी दायर कर मांग की है.

कि सीबीआई को अखिलेश, प्रतीक और मुलायम सिंह यादव की संपत्तियों की जांच की रिपोर्ट अदालत में रखने का आदेश दिया जाए.

अर्जी में उन्होंने कहा कि सीबीआई ने यह जांच कर ली थी.

यह भी पढ़ें:ATS ने किया जैश के दो संदिग्ध आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार

पाया था कि प्रथम दृष्ट्या यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है.

लेकिन इस जांच को छह साल बीतने के बाद भी सीबीआई ने यह रिपोर्ट किसी अदालत में पेश नहीं की है.

2013 में किए एक आकलन में यह संपत्ति 24 करोड़ रुपये से अधिक पाई गई थी.

यह भी पढ़ें:BJP का साथ छोड़ सकते हैं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2007 में चतुर्वेदी कि जनहित याचिका पर सीबीआई को मुलायम, अखिलेश, पत्नी डिम्पल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था.

हालांकि बाद में 2012 सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश यादव की पत्नी को इस मामले से यह कह कर बाहर कर दिया था कि वह कोई सार्वजनिक पद पर नहीं थीं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here