शिवपाल का भतीजे पर हमला: Mayawati न नेता जी की और न मेरी बहन, फिर अखिलेश की बुआ कैसे?

0
241

Lok Sabha Elections 2019 से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव का परिवार फिर से यूपी की सियासत के केंद्र में है.

इटावा/नई दिल्ली:LNN:शिवपाल यादव ने मायावती के अखिलेश यादव की बुआ होने पर सवाल खड़ा कर दिया है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फीरोजाबाद से Lok Sabha Elections 2019 लडऩे की घोषणा कर खलबली मचा दी है.

फीरोजाबाद से अक्षय यादव अभी फिरोजाबाद सीट से सांसद हैं.

शिवपाल यादव ने मायावती के साथ गठबंधन करने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा कि न तो उन्होंने और न ही कभी मुलायम सिंह यादव ने मायावती को बहन जी बनाया तो आखिर अखिलेश यादव की बुआ वह कैसे बन गईं?.

Shivpal Yadav ने अखिलेश को बबुआ(Akhilesh yadav) बताते हुए कहा कि इस बबुआ ने तो अपने बाप को भी धोखा दिया है.

वहीं बुआ (Mayawati) ने कभी जिसे भाई बनाया था उस बीजेपी को धोखा दिया है.

यह भी पढ़ें:Ayodhya dispute: CJI ने अयोध्या मामले में गठित की नई बेंच

बुआ ने अपने बीजेपी को धोखा दिया . शिवपाल यादव ने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने अखिलेश के लिए क्या-क्या नहीं किया.

जिसने बाप को बाप नहीं समझा,चाचा को चाचा नहीं समझा उस पर कैसे भरोसा किया जाए.

उन्होंने कहा कि मैने अखिलेश के लिए पढ़ाई से लेकर क्या-क्या नहीं किया लेकिन ऐसे लोगों पर कैसे भरोसा किया जाये जिसने पिता को पिता और मुझे चाचा नहीं समझा.

यह भी पढ़ें:Yogi Adityanath सरकार ने किया गरीब अगड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू

समाजवादी पार्टी को तीन-तीन बार झटका देते हुए भाजपा के साथ सरकार बना चुकी है.

उन्होंने कहा कि मायावती का अखिलेश यादव को भतीजा बताना भी बड़ा ड्रामा है.

Lok Sabha Elections 2019 शिवपाल यादव ने फीरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है.

इसी कारण मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) पार्टी बनाई.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here