AICC President Rahul Gandhi का संघ और बीजेपी बड़ा हमला

0
326
AICC President Rahul Gandhi

AICC President Rahul Gandhi का बड़ा हमला हत्या आरोपी को बनाया अध्यक्ष

नई दिल्ली:LNN: कांग्रेस के 84वां महाधिवेशन में AICC President Rahul Gandhi ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया.

AICC President Rahul Gandhi ने अपने समापन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला और भाजपा की तुलना कौरवों से की.

AICC President Rahul Gandhi ने वर्तमान समय को महाभारत से जोड़ कर लोगों के सामने रखा.

राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहे पार्टी के इस दो दिवसीय अधिवेशन का आरंभ पार्टी AICC President Rahul Gandhi के प्रारंभिक वक्तव्य से हुआ.

राहुल ने कहा,  कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई हुई थी, कौरव शक्तिशाली और घमंडी थे, पांडव विनम्र थे और उन्होंने सत्य के लिए युद्ध किया.

कौरवों के जैसे ही बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए लड़ते हैं, जबकि कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ती है.

उन्होंने कहा कि आज भ्रष्ट और शक्तिशाली लोगों का बोलबाला है.

यह भी पढ़ें:Rajya Sabha Elections: भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं ओमप्रकाश राजभर

AICC President Rahul Gandhi ने कहा, आज भ्रष्ट और ताकतवर लोग देश में कम्यूनिकेशन को कंट्रोल करते हैं.

AICC President Rahul Gandhi ने कहा कि क्या भारत सत्य का सामना करेगा या फिर झूठ की आवाज सुनेगा

राहुल ने एक घंटे के भाषण में बीजेपी और बीजेपी अध्यक्ष पर हमला किया.

राहुल ने कहा कि लोग हत्या के आरोपी को बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर लेंगे,

लेकिन वही लोग इसी बात को कांग्रेस में स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वे लोग कांग्रेस पार्टी को आदर की दृष्टि से देखते हैं.

राहुल ने गांधी ने कहा, लोग झूठे बोलने वाले, सत्ता के मद में डूबे बीजेपी नेतृत्व को स्वीकार कर लेंगे.

क्योंकि वह जानते हैं कि बीजेपी इसी के लिए बनी है,ये लोग हत्या के आरोपी  को बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करेंगे,

लेकिन लोग कांग्रेस इसी चीज को कभी नहीं स्वीकार करेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस एक देश की आवाज है.

AICC President Rahul Gandhi ने अपने भाषण में आरएसएस पर हमला किया

उन्होंने कहा कि जब हमारे नेता अंग्रेजों की जेल में जमीन पर सो रहे थे उस समय उनके नेता सावरकर अंग्रेजों से रहम की भीख मांग रहे थे.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस हिन्दुस्तान के हर संस्थान की इज्जत करती है.

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath govt: बीजेपी ने लगाया योगी सरकार को हटाने की अटकलों को विराम

आरएसएस वाले देश की हर संस्था को खत्म करना चाहते हैं. वे बस एक संस्थान रखना चाहते हैं-आरएसएस.

राहुल गांधी ने भरी सभा में यह स्वीकार किया कि जब यूपीए सत्ता में थी, तो जनता यूपीए सरकार से निराश थी.

राहुल ने कहा कि चोट से हमें सीखने को मिलता है.

कांग्रेस अपनी की हुई गलती को मान लेती है.लेकिन यह लोग नहीं मानेंगे.

AICC President Rahul Gandhi नोटबंदी गलती थी लेकिन यह लोग नहीं मानेंगे.

बीजेपी के लोग अपनी गलती नहीं मानेंगे. राहुल ने कहा, मुझे यह कहने में खुशी नहीं हो रही है लेकिन हमारी आखिरी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी.

अधिवेशन के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था और विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.

मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया.

अधिवेशन के दूसरे दिन विदेश नीति पर पेश प्रस्ताव में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के समय की विदेश नीति की तारीफ, मोदी सरकार की विदेश नीति पर जमकर निशाना साधा गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया है,

विदेश नीति सदा मजबूत राष्ट्रीय सहमति के साथ तालमेल बिठाकर चलती रही है.

दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी सरकार ने इसे बाधित कर दिया और गलत सलाह पर आधारित उसके कदमों ने राष्ट्रीय सहमति को भंग किया है.’

इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को लेकर देश को बांटने का आरोप लगाया.

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए पूरे देश को एकजुट कर आतंकवाद का मुकाबला किया.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here