Sensex ने लगाया गोता निवेशकों के 4.6 लाख करोड़ डुबे

0
123
Sensex

नई दिल्ली:LNN: वित्त मंत्री अरुण जेटली के Budget 2018 से निराश बंबई शेयर बाजार के Sensex में शुक्रवार को 840 अंक की गिरावट आई.

इससे निवेशकों की संपत्ति कुल मिला कर 4.6 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गई.

Budget 2018 से निराश निवेशकों के मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स Sensex

– Nifty करीब 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.

निवेशकों के मुनाफावसूली से Sensex में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला Sensex 839.91 अंक या 2.34 प्रतिशत के नुकसान से 35,066.75 अंक पर आ गया.

यह भी पढ़ें: Budget 2018: मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव को लेकर लोकलुभावन बजट,आयकर दरों में बदलाव नहीं

Sensex में भारी गिरावट से बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,58,581.38 करोड़ रुपये घटकर 1,48,54,452 करोड़ रुपये रह गया.
यह 24 अगस्त, 2015 के बाद एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है.

उस दिन Sensex 1,624.51 अंक टूटा था.

Budget 2018 में शेयरों पर दस प्रतिशत का दीर्घावधि का पूंजीगत लाभ कर लगाया गया है.
इससे शेयर बाजार प्रभावित हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 नुकसान में रहे.

विषेशज्ञों के मुताबिक बजट घोषणा से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों, आईटीसी, एलएंडटी, एनसीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को फायदा संभव है.

वहीं, बॉन्ड यील्ड बढ़ने से एनबीएफसी पर दबाव बढ़ने की आशंका है. फसलों की एमएसपी बढ़ना महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए अच्छी खबर है.

हाउसिंग स्कीम से एचडीएफसी और सीजी कंज्यूमर को फायदा हो सकता है.

सीएलएसए ने एलएंडटी, सद्भाव इंजीनियरिंग, अदानी पोर्ट्स और आईआरबी इंफ्रा में खरीदारी करने की सलाह दी है.

वहीं मैराथन ट्रेंड्स के सीईओ अतुल सूरी ने कहा कि बजट से मीडिया और ब्रोकर ही ज्यादा परेशान होते हैं.

अब भूल जाइए बजट को, बाजार तो अब ग्लोबल ट्रेंड पर ही चलेगा. अब सबसे जरूरी चार्ट है यूएस बॉन्ड ईल्ड का.

आज भारतीय बाजारों में यूएस बॉंन्ड ईल्ड के असर के चलते ही कमजोरी दिख रही है.

बाजार वैसे भी काफी भाग चुका है, अब इसमें गिरावट अपेक्षित भी है.

पीएसयू बैंकों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिलेगी.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here