Earthquake के झटकों से हिला उत्‍तर भारत, हिंदकुश पर्वत था भूकंप का केंद्र

0
172

करीब 12.40 मिनट पर Earthquake के झटके लोगों ने किया महसूस

नई दिल्ली:LNN: आज दोपहर में उत्तर भारत में Earthquake के झटके महसूस किए गए.

उत्तर भारत में Earthquake के झटके जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक महसूस किए गयें.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप बुधवार दोपहर करीब 12.36 पर आया.

भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है.इसका केंद्र हिंदकुश पर्वत में अफगानिस्‍तान-तजाकिस्‍तान सीमा पर बताया जा रहा है.

कश्‍मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

भूकंप का केंद्र धरती से 186 किमी नीचे था, इसलिए झटके भारत में भी महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 18: चन्द्रग्रहण का किस राशि पर क्या पड़ेगा असर

राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक कहीं से भी किसी भी तरह की नुकसान की  खबर नहीं है.

भूकंप के झटके दिल्ली में जैसे ही लोगों ने महसूस किए, लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

श्रीनगर में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

श्रीनगर में लोगों ने करीब 15 से 20 सेकेंड तक झटकों को महसूस किया.

हिमाचल प्रदेश भूकंप के झटकों से हिल उठा. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है.

इससे पहले 6 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 

Earthquake के झटके अफगानिस्‍तान के कई इलाकों से लेकर पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद, एबटाबाद में भी महसूस किये गए.

अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में जमीन से 186 किलोमीटर नीचे बताया है.

रिपोर्ट के अनुसार, क्‍वेटा में दीवार गिरने से एक बच्‍ची की मौत हो गई, जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं.

पाकिस्‍तान भूकंप के बाद की कुछ तस्‍वीरें भी सामने आई हैं जिनमें मलबा बिखरा दिख रहा है.

पिछले काफी समय से उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्के-तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

हिमालयन बेल्ट की फॉल्ट लाइन और उत्तर भारत के कई शहरों के सेसमिक जोन 4 में आने के चलते यहां भूकंप आने का खतरा ज्यादा रहता है.

 

Follow Us On Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here