Virat Kohli सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने

0
139
Virat Kohli

Virat Kohli ने टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 3456 बना लिए 

नई दिल्ली:LNN: भारतीय कप्तान Virat Kohli ने शुक्रवार को एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

Virat Kohli भारत के कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सिरीज़ में Virat Kohli भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ रहे हैं.

इतने कम समय में ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.

जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 41 रन की पारी खेली.

विराट पिछले करीब 4 साल से टीम इंडिया की कर रहे हैं कप्तानी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ भारत के कप्तान के रूप में,

टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये.

यह भी पढ़ें: IPL 2018 नीलामी में फ्रेंचाइजी की निगाहें रहेगी इन खिलाड़ियों पर

इस मैच से पहले उनसे आगे एम. एस. धोनी थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 3454 रन बनाए थे.

कोहली आज एम. एस. धोनी से आगे पहुंच गए अब तक उन्होंने बतौर कप्तान 3456 बना लिए हैं.

विराट कोहली ने यह रन सबसे तेज गति से बनाए हैं

और 35 टेस्ट में 57 इनिंग्स खेलकर उन्होंने धोनी का यह रेकॉर्ड तोड़ा.

कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं.

भारत की ओर से बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर या सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें, तो इसमें भी विराट सबसे आगे हैं.

उन्होंने कप्तान रहते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए हैं.

बतौर कप्तान कोहली ने घरेलू पिचों और विदेशी पिचों दोनों जगह सात-सात शतक बनाए हैं.

सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में विराट के बाद सुनील गावसकर का नाम आता है, जिन्होंने 11 शतक लगाए थे।

विराट से पहले धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट में कप्तानी की थी और इनकी 96 इनिंग्स खेलकर उन्होंने 3454 रन बनाए थे.

धोनी के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर 3449 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन 2856 रन का नाम आता है.

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं..

उन्होंने बतौत कप्तान 49 टेस्ट की 75 पारियो में 256 रन बनाए थे.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here