उत्तर प्रदेश में 2018 में होगा रेकॉर्ड Sugar production:संजय भूसरेड्डी

0
403
sugar production

लखनऊ:LNN: उत्तर प्रदेश में इस बार रेकॉर्ड Sugar production होने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार ने अपनी गन्ना नीति में इस बार कई बदलाव किये है.

जिससे प्रदेश में इस साल रेकॉर्ड 103 लाख टन Sugar production होने का अनुमान है.

यह बात यहां एक पत्रकार वार्ता में प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने कही.

उत्तर प्रदेश में सरकार जल्द ही एथनॉल और शीरा प्रोत्साहन के लिए नीति लाने वाली है.

रेकॉर्ड Sugar production देखते हुए प्रदेश सरकार ने चीनी का आयात रोकने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.

प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने की मांग भी की गई है.

प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने बताया अभी तक उत्तर प्रदेश से बिहार,पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चीनी भेजी जाती है.

ये भी पढ़ें: Doklam: चीन निर्माण कर मोर्चेबंदी करने में जुटा

जिस तरह Sugar production बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अन्य राज्यों में भी चीनी की बिक्री के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भी उत्तर प्रदेश से चीनी की खरीद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

रेकॉर्ड Sugar production को देखते हुए आयात शुल्क बढ़ाने की मांग

चीनी के अलावा एथनॉल और शीरा से किसानों और मिलों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

इस बारे में प्रदेश सरकार जल्द ही नई नीति बना सकती है.

संजय भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 19 दिसंबर तक 35-40 प्रतिशत तक गन्ने की पेराई हो चुकी है.

कुल 455 लाख टन गन्ने की पेराई हुई. बीते साल इस तारीख तक सिर्फ 385 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी.

बीते साल इसी तारीख तक गन्ना किसानों को 6,832 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

इस बार 9,755 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

2017 में 38 लाख टन के मुकाबले 42 लाख टन चीनी का उत्पादन 19 जनवरी तक हो चुका है.

प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने बताया कि एक टोल फ्री नंबर 18001213203 जारी किया गया है.

इस पर शिकायतों की सुनवाई की जा रही है.

घटतौली पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन और मैनुअल दोनों प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं.

मुख्यालय से भी अधिकारी लगातार मिलों और तौल केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

शिकायतों की सुनवाई के लिए अधिकारियों के नंबर सभी जगह चस्पा किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस साल निगम की एक चीनी मिल मुइनुद्दीनपुर में क्षमता बढ़ाकर चालू की गई है.

अगले सत्र से पिपराइच और मुंडेरवा की चीनी मिल भी चालू की जाएगी.

इस बार बड़े बदलावों और सख्ती के कारण ही ज्यादा पेराई की जा सकी और गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा सका.

उन्होंने बताया कि पीलीभीत में अवैध गन्ना खरीद में दो लोगों को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया.

शाहजहांपुर में भी एक मामले में एक करोड़ और दूसरे मामले में 50 लाख रुपये का अवैध गन्ना पकड़ा गया.

वहां 17 लोगों पर कार्रवाई. कुल तीन पर एनएसए लगाया गया.

 

Follow us on Facebook.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here