Rajiv Tyagi कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी का निधन

0
289
Rajiv Tyagi

Rajiv Tyagi राजीव त्‍यागी कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता,आखिरी बार एक टीवी डिबेट में नजर आए थे. बहस के दौरान भी वह अपने सीने पर हाथ रखते दिख रहे हैं.

नई दिल्ली:LNN:Rajiv Tyagi कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी के असामयिक निधन से लोग हैरान हैं.

पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कांग्रेस ने आज अपना एक बब्‍बर शेर खो दिया.’

Rajiv Tyagi ‘राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे.’

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने त्‍यागी की पत्‍नी से फोन पर बात कर संवेदनाएं जाहिर कीं. त्‍यागी बुधवार शाम को एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे.

उसके कुछ देर बाद जब उनके निधन की खबर आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ.

कांग्रेस की ओर से सैकड़ों बहसों में हिस्‍सा ले चुके राजीव त्‍यागी पार्टी का घर-घर पहचाने जाने वाला चेहरा थे.

उनके निधन के बाद ट्विटर पर उनसे जुड़े हैशटैग्‍स टॉप ट्रेंड्स में आ गए.

बहुत सारे लोग एक चैनल पर उनकी आखिरी बहस का विडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्‍होंने बेंगलुरु हिंसा पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखा था.

एक समाचार चैनल पर शाम 5 से 6 बजे के बीच बेंगलुरु हिंसा पर आयोजित बहस में राजीव त्‍यागी शामिल हुए थे.

पार्टी का पक्ष रखते हुए त्‍यागी ने कहा था कि “दंगाई सलाखों के पीछे होने चाहिए.”

इसके बाद उन्‍होंने भाजपा के स्‍थानीय कार्यकर्ता की एक पोस्‍ट पढ़ी.

इसके बाद त्‍यागी ने कहा, “भाजपा वर्कर होने की वजह से उनकी गिरफ्तारी तीन घंटे बाद की गई. मैं ये पूछना चाहता हूं कि जिन्‍होंने पोस्‍ट किया, वह सलाखों के पीछे होने चाहिए.

जिन्‍होंने कानून हाथ में लिया, वह भी सलाखों के पीछे होने चाहिए.

बेंगलुरु की घटना पर कानूनन कार्रवाई की बात करते हुए त्यागी ने बहस में कहा था, “कानून-सम्‍मत जो भी प्रक्रिया हो, उसका पालन किया जाना चाहिए.

दिल्‍ली में दंगे हुए, सरकार खामोश बैठी रही, 47 लोग मारे गए.

जगह-जगह दंगे हो रहे हैं, सरकार खामोश है.” इस बहस में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा शामिल हुए थे.

उन्‍होंने त्‍यागी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ‘जीवन का कोई भरोसा नहीं.”

केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार अविश्वसनीय लगता है, परमात्मा उनके परिवार, मित्रों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”

कांग्रेस में उनके साथी और प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया,

“मेरे बेहद अजीज दोस्‍त और सहकर्मी राजीव त्‍यागी के अचानक निधन का समाचार सुनकर स्‍तब्‍ध हूं.

मैंने अपने परिवार का एक सदस्‍य, एक दोस्‍त और एक भले इंसान को खो दिया है.

यह उन्‍हें छीन लेने की कोई उम्र नहीं थी.”

यह भी पढ़ें:Rahat Indori राहत इंदौरी की जान कोरोना संक्रमण के बाद हार्ट अटैक ने ली

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्‍ता और अब शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “हमेशा मदद करते थे, जिंदादिल थे और राजनीति और इतिहास पर रोचक नजरिया रखते थे.


उनके साथ हर बातचीत बेहद शानदार रहती थी. राजीव त्‍यागी, आप बहुत जल्‍दी चले गए.

लोकदल से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले 50 वर्षीय त्यागी 2006 में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए.

तब से वह विभिन्न भूमिकाओं में थे.

कुछ साल पहले उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी सौंपी.

फिलहाल वह यूपी कांग्रेस में महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी भी देख रहे थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here