लखनऊ:MLA Abbas Ansari:विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जिले के रगौली जेल से अब कासगंज जेल ले जाने के आदेश हुए हैं.अब्बास को ले जाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
अब्बास की पत्नी निखत बानो 16 फरवरी तक चित्रकूट जिले में ही रहेंगी.
MLA Abbas Ansari:अब्बास अंसारी से बिना अनुमति के मिलने के आरोप में उसकी पत्नी निखत जेल में ही बंद है.
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शासन के निर्देश पर विधायक अब्बास को कासगंज जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. जिसकी तैयारी अधिकारियों ने शुरू कर दी है.
वज्र वाहन से भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच ले जाने की तैयारी की जा रही है.
जेल सहित प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा प्रबंध चुस्त-दुरुस्त किए गए हैं.
विधायक की पत्नी निखत 16 फरवरी तक चित्रकूट जेल में ही रहेंगी.
जेलर राजीव सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से अब्बास को कासगंज भेजने के आदेश मिले हैं.
विधायक अब्बास अंसारी के कासगंज ले जाने के आदेश होते ही उनकी पत्नी निराश हो गई हैं.
सूत्र बताते हैं कि वह बार-बार मिलने की जिद कर रही हैं.
जबकि निखत को विशेष सुरक्षा व्यवस्था में जेल में रखा गया है. ताकि वह किसी से मिल न सके.
माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय से बांदा जेल में बंद है,
जबकि उनके पुत्र विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में मनी लांड्रिंग के मामले में बंद किया गया था.
उन्हें अब कासगंज जेल में रखा जाएगा, जबकि बहू चित्रकूट जेल में रहेंगी.