SP leader Azam khan

SP leader Azam khan बोले 17 दिन में पहचाना, इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है

रामपुर:LNNSP leader Azam khan रामपुर एसपी प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.

शाहबाद में चुनावी सभा आजम खान फिर भाषा की मर्यादा लांघते हुए विवादित बयान दे डाला.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

इस दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आजम को टोका नहीं.

सभा में मौजूद भीड़ आजम के बेशर्म बयान पर तालियां बजाती रही.

SP leader Azam khan के आपत्तिजनक बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि आयोग आजम को नोटिस भेजेगा.

SP leader Azam khan ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा,

‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया,

जिसे हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर इल्जाम लगाए, क्या आप उसे वोट देंगे?’

Azam khan ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया

उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे,

मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.

आजम के बयान को ‘बेहद अमर्यादित’ करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष,

रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगा.

शर्मा ने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वह आजम खान के चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करे.

यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘आजम खान हमेशा महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अशिष्ट रहे हैं.

NCW इसका स्वतः संज्ञान लेगा और उन्हें नोटिस भेजेगा.

हम चुनाव आयोग से गुजारिश करेंगे कि आजम के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.’

बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में जया प्रदा ने आजम खान पर जलील करने का आरोप लगाया.

जया प्रदा ने कहा था, ‘आजम खान साहब,

मैंने आपको भाई कहा लेकिन आपने मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी और जलील किया.

क्या हमारे भाई देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं?

इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here