lok sabha chunav 2019:BJP का चुनावी घोषणा पत्र 8 अप्रैल को होगा जारी

0
200
lok sabha chunav 2019

lok sabha chunav 2019:BJP 8 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी

नई दिल्ली:LNN:lok sabha chunav 2019:BJP लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करने की तैयारी में है.

BJP अपने घोषणापत्र में कांग्रेस की न्याय योजना की काट पेश कर सकती है.

lok sabha chunav 2019 पार्टी अपने कोर मुद्दों को फिर से घोषणापत्र में रखते हुए विस्तार से अपनी राय भी पेश करेगी.

BJP के एक जिम्मेदार नेता के मुताबिक कि को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

BJP घोषणापत्र को पार्टी संकल्प पत्र का नाम दे रही है, बल्कि पार्टी का इन वादों को पूरा संकल्प है.

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) एक कार्यक्रम में आठ अप्रैल को जारी होगा.

BJP ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय घोषणापत्र तैयार करने के लिए कमेटी बनी है.

इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हैं. इस कमेटी की कई उप कमेटियां भी हैं,

जो घोषणापत्र तैयार करने के लिए राजनाथ सिंह को इनपुट देती हैं. यह रिपोर्ट काफी पहले ही सिंह को सौंपी जा चुकी है.

lok sabha chunav 2019:BJP ने अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए आम नागरिकों के भी सुझाव लिए हैं.

BJP ने 300 से अधिक वीडियो रथ बनाए गए जो देश भर में भ्रमण कर अपने बक्सों में लोगों के सुझाव स्वीकार करते थे.

BJP ने नागरिकों से सुझाव ई-मेल और राज्यों में हुई परामर्श सभाओं से भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी बताएगी कि पिछले घोषणापत्र में किए गए वादों को किस तरह से पूरा करने का प्रयास किया है.

lok sabha chunav 2019:आयुष्मान योजना को BJP अगले चरण में सभी के लिए लागू करने का संकल्प ले सकती है.

lok sabha chunav 2019:BJP बताएगी कि देश की सुरक्षा उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण है

BJP की योजना है कि राष्ट्रवाद का भी संदेश जनता के बीच जाए और लोग बालाकोट हमले को भी याद करें.

इस अवसर पर BJP अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी रहने की उम्मीद है.

Follow us on Face book

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here