Om prakash rajbhar ने फिर से NDA को दिया अल्टिमेटम

भाजपा की तरफ से समझौते में दी जाने वाली सीटों की घोषणा का 26 मार्च तक इंतजार करेंगे.

0
271
Om prakash rajbhar

Om prakash rajbhar ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर 26 मार्च तक पार्टी ने उन्हें पांच लोकसभा सीटें नहीं दी तो उनके रास्ते अलग हो जाएंगे.

लखनऊ:LNN:Om prakash rajbhar उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष है.

बता दें कि यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर कई बार सीटों को लेकर बीजेपी को चेतावनी दे चुके हैं.

Om prakash rajbhar ने कहा, ‘ भाजपा की तरफ से समझौते में दी जाने वाली सीटों की घोषणा का 26 मार्च तक इंतजार करेंगे.

इस तिथि तक बात नहीं बनी तो 27 मार्च को वह अलग रास्ते पर चल देंगे.

Om prakash rajbhar से पूछा गया कि अलग होकर कहां जाएंगे?

इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कहां जा रहे हैं.

गठबंधन में भी जा सकते हैं. कांग्रेस में भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:shyama charan gupta बीजेपी से बगावत कर पहुंचे समाजवादी पार्टी

हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं. हमारे ऊपर किसी पार्टी की रजिस्ट्री या बैनामा नहीं हुआ है.’

भाजपा से सीटों के बंटवारे पर कई चक्र वार्ता के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिए जाने से मंत्री राजभर नाराज हैं.

Om prakash rajbhar ने कहा है कि सीटें तय होने में विलंब होने से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में रोष है.

भाजपा से सीटों के बंटवारे पर देरी होने पर चुनाव की तैयारी पर असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:AAP Congress Alliance आप की तीन राज्यों में कांग्रेस से गठबंधन की पहल

Om prakash rajbhar ने बताया है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में वार्ता के लिए बुलाया है.

उम्मीद जताई है कि इस वार्ता में सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए.

मंत्री राजभर ने समझौते में पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है.

इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछलीशहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं.

बताया जाता है कि भाजपा राजभर को दो सीटें दे सकती है.

यह भी पढ़ें:BSP chief मायावती ने कहा कोई भ्रम नहीं फैलाए कांग्रेस

पिछले दिनों लखनऊ में भाजपा के पदाधिकारियों ने राजभर की पार्टी के नेताओं को यह आश्वासन दिया था.

उनसे पूछा गया कि बीजेपी ने तो आपको निगमों में पद दिए, फिर भी आप खुश नहीं हैं?

Om prakash rajbhar ने कहा, ‘वह बात कब की खत्म हो गई है. चुनाव के बाद सबकुछ खत्म हो जाएगा.

जिस प्रकार बीजेपी अपना दल से बात की, उसी प्रकार वह हमसे बात तो करें.’

अपना दल (सोनेलाल) को भी समझौते के तहत भाजपा की तरफ से दूसरी सीट की घोषणा का इंतजार है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अद (एस) को दो सीटें देने की बात कही थी जिसमें से मिर्जापुर दे दी है.

दूसरी सीट कौन सी होगी इस पर फैसला होना बाकी है.

सूत्र बताते हैं कि दूसरी सीट राबर्ट्सगंज या इलाहाबाद हो सकती है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here