Jyotiraditya Scindia की गैरमौजूदगी में चुनावी जंग शुरू

0
155

Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिने-चुने मौकों पर वेस्ट यूपी का दौरा किया. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ राजनेताओं की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी अपने नेता की क्षेत्र में कम उपस्थिति से परेशान हैं.

नई दिल्ली:LNN: Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी रणनीति बनाने में हिस्सा लेने अब तक यहां नहीं आए,

लोकसभा चुनाव के पहले चरण नामांकन शुरू हो गए हैं

कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए

ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी रणनीति बनाने में हिस्सा लेने अब तक यहां नहीं आए.

पार्टी में इसे लेकर सिंधिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं

यह भी पढ़ें:Congress की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट

इतना ही नहीं, टिकट वितरण में भी धांधली को लेकर Jyotiraditya Scindia सिंधिया पर पार्टी के भीतर सवाल उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता Jyotiraditya Scindia को जब वेस्ट यूपी का प्रभारी बनाया गया था.

कांग्रेसियों का उत्साह चरम पर था

लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रभारी की निष्क्रियता की वजह से कार्यकर्ताओं का उत्साह अब ठंडा पड़ गया है

कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रचार अभियान की शुरुआत की थी,

वह ठोस रणनीति के अभाव में कामयाब नहीं हो पा रही है.

Jyotiraditya Scindia ने गिनी-चुनी बार वेस्ट यूपी का दौरा किया है.

हालांकि, यहां के कुछ कांग्रेसी नेता जरूर दिल्ली जाकर सिंधिया से मिलते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:AAP Congress Alliance आप की तीन राज्यों में कांग्रेस से गठबंधन की पहल

Jyotiraditya Scindia जितनी बार भी यूपी में आए ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका के साथ ही आए.

एक बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ शामली जिले में शहीद सैनिकों के घर गए

दूसरी बार मेरठ में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे थे.तब भी प्रियंका उनके साथ थीं.

सिंधिया लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने या टिकट वितरण के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए वेस्ट यूपी में सक्रिय नहीं दिखे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ शामली जिले में शहीद सैनिकों के घर गए.

दूसरी बार मेरठ में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे थे.

तब भी प्रियंका उनके साथ थीं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here