Imran Khan ने कहा कल रिहा होंगे विंग कमांडर अभिनंदन

0
171

Imran Khan ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की कर दी घोषणा

इस्लामाबाद/नई दिल्ली:LNN:Imran Khan ने सीमा पर जारी भारी गोलीबारी और भारतीय सेना के संभावित ऐक्शन से घबराए पाकिस्तान ने विंग कमांडर को छोड़ने की घोषणा कर दी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई भिड़ंत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बातचीत का न्योता दिया, जो भारत को रास नहीं आया है.

पाक संसद के साझा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Imran Khan ने कहा कि शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे.

यह भी पढ़ें:कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से Pakistan में हड़कंप

एक दिन पहले पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय क्षेत्र में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जेट ने नाकाम कर दिया था.

कार्रवाई में पाकिस्तान का एक F 16 जेट मार गिराया गया.

भारत का एक मिग 21 भी गिर गया और विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में ले लिया

इसके बाद से ही हालात तेजी से बिगड़ रहे थे.

पाकिस्तान को डर था कि भारत अभिनंदन को छुड़ाने के लिए कोई बड़ा ऐक्शन ले सकता है.

पीएम इमरान खान के संबोधन में भी यह घबराहट दिखी.

भारत ने इमरान के न्योते को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पाकिस्तान पहले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे,

जिसके बाद उससे बातचीत की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमने भारत को कल पैगाम पहुंचाया.

दुनिया के कई देशों से बात कर तनाव को कम करने की कोशिश की गई.

पाक संसद में बोलते हुए Imran Khan ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को हमने तनाव कम करने के लिए खोलने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें:35ए से छेड़छाड़ की तो लोग तिरंगा छोड़ कौन सा झंडा उठा लेंगे: महबूबा मुफ्ती

सऊदी के क्राउन प्रिंस पाकिस्तान में आए थे तो कौन सा मुल्क पुलवामा जैसी दहशतगर्दी करवाएगा?

इससे पाकिस्तान को क्या मिलता?

भारत ने सबूत नहीं दिया और युद्ध का हालात बना दिया गया.

भारत का पुलवामा पर डॉजियर आज पाकिस्तान पहुंचा है.

इससे दो दिन पहले ही भारत ने संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया.

हमने सेना प्रमुखों से बात की क्या कोई जवाब दिया जाए.

हमें पता था कि उन्होंने बम फेंके थे, कोई हताहत नहीं हुआ तो हमने कोई ऐक्शन नहीं लिया.

अगले दिन सिर्फ ये दिखाने के लिए हमारे में ताकत है, अगर आप कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं.

किसी को टारगेट नहीं किया गया.

Imran Khan ने एक बार फिर दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 2 जेट को गिराया

हमने कल भी पीएम मोदी से बात करने की कोशिश की थी.

पाक पीएम ने कहा कि 9/11 से पहले सबसे ज्यादा खुदकुश हमले लिट्टे करता था, जिसमें हिंदू थे.

इमरान खान ने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा

उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि जंग को लेकर मिसकैलकुलेशन होती आई है. अफगानिस्तान में 17 साल हो गए.

भारत अब कोई ऐक्शन लेता है तो हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी. भारत कहता है कि पाकिस्तान न्यूक्लियर ब्लैकमेल कर रहा है.

टेंशन से पाक या भारत किसी को फायदा नहीं होगा. शाम को मैं तुर्की के राष्ट्रपति से बात करूंगा.

हालांकि तनाव कम करने को पाकिस्तान की कमजोरी न समझा जाए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here