UPI के जरिये धोखाधड़ी बैंक खातों से पैसे उड़ाए जा सकते हैं पैसे

0
223

RBI ने बैंकों को एक नए तरह की बैंक धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी,RBI ने बैंकों को UPI के जरिये एक अनोखे फर्जीवाड़े के प्रति सावधान किया है

मुंबई:LNN:UPI के जरिये ग्राहकों के बैंक खातों से पैसे उड़ाये जा सकते हैं. RBI ने बैंकों को एक नए तरह की बैंक धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें यूपीआई के जरिये ग्राहकों के खातों में जमा पैसे को खतरा हैं.

केंद्रीय बैंक ने तमाम कॉमर्शल बैंकों को अडवाइजरी भेजी है.

इससे ग्राहकों के खातों में जमा हजारों करोड़ रुपये की रकम को खतरा पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें:RBI की चेतावनी मुद्रा लोन बन सकता है NPA

जालसाज एक ऐप AnyDesk के जरिये लोगों को बना सकता है,

शिकार ऐप के जरिये पीड़ित के मोबाइल को ले लेते हैं रिमोट पर.

जालसाज बेहद आसान तरीके फर्जीवाड़े को अंजाम दे सकते हैं.

इसके बाद हैकर्स पीड़ित के मोबाइल पर आए नौ डिजिट कोड के जरिये उसके फोन को रिमोट पर ले लेता है.

यह भी पढ़ें:Union Budget 2019-20: मोदी सरकार का लोकलुभावन चुनावी बजट पेश

आरबीआई ने अडवाइजरी में कहा, ‘जैसे ही जालसाज इस ऐप कोड को अपने मोबाइल फोन में डालता है,

वह पीड़ित से कुछ परमिशन मांगता है, जैसा कि अन्य ऐप को डाउनलोड करने के बाद होता है.

इससे जालसाज की पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बन जाती है और वह गलत तरीके से ट्रांजैक्शंस को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें:Uttar-Pradesh-Budget-2019-20: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किया तीसरा बजट

आरबीआई के मुताबिक, फर्जीवाड़े के इस तरीके का इस्तेमाल UPI या वॉलेट जैसे पेमेंट से संबंधित किसी भी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये ट्रांजैक्शंस के लिए किया जा सकता है.

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि केंद्रीय बैंक RBI ने तमाम कॉमर्शल बैंकों को अडवाइजरी भेजी है.

इससे खुदरा ग्राहकों के खातों में जमा हजारों करोड़ रुपये की रकम को खतरा पैदा हो गया है.

Follow us on Facebook

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here