Pulwama Attack की शुरुआती जांच में सामने आया, आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ विस्फोट में

नई दिल्ली:LNN:Pulwama Attack की शुरुआती जांच में कई नई चीजें सामने आईं हैं. विस्फोट में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ.

ऐसा धमाका 2001 के बाद पहली बार कश्मीर में हुआ.

पहले कहा जा रहा था कि विस्फोटक की मात्रा करीब साढ़े तीन सौ किलो थी, मगर अब जांच में सामने आया है कि मात्रा करीब 60 किलो थी.

यह भी पढ़ें:Awantipora terror attack:पुलवामा के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला

इसको किसी एक्सपर्ट ने तैयार किया था सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए.

जमीन से उछलकर 30 मीटर दूर जा गिरी बस और पीछे के हिस्से के कई टुकड़े हो गए.एक जवान का शव 80 मीटर दूर जा गिरा.

विस्फोटक की तीव्रता इतनी थी कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

2001 में कश्मीर विधानसभा के गेट पर आईडी धमाका हुआ था, जिसमे करीब 30 लोग मारे गये थे.

विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस आतंकी हमले में जिस तरह मानव बम का इस्तेमाल हुआ है बहुत ही खतरनाक ट्रेंड है.

इस चुनौती से निपटना आसान नहीं है.जो भी आतंकी मानव बम बना, उसका बहुत ब्रेनवॉश किया गया होगा.

आशंका है कि इस बड़े हमले की योजना में और लोग शामिल हैं.

संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है.धमाके वाली जगह से एजेंसियों की जांच जारी है.

आस पास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

आशंका जताई जा रही है कि जैश के आतंकी ही शामिल है और इसमें दूसरे आतंकी संगठनों ने मदद की हो.

जिस कार से टक्कर मारी गई थी, वह एसयूवी नहीं एक कार थी, जिसमें विस्फोटक भरे हुए थे.

यह भी पढ़ें:LG बनाम दिल्ली सरकार मामले में आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पहले कहा जा रहा था कि साढ़े तीन सौ किलो आरडीएक्स मौजूद था, उसकी मात्रा 60 किलो थी.

तीसरी बात सामने आए कि सीआरपीएफ की बस को बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोट किया गया.

Pulwama Attack में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में गुरुवार को हमला हुआ, जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था.

सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो IED का इस्तेमाल हुआ. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here