Arvind Kejriwal

मोदी सरकार ने बीते चार साल में भ्रष्टाचार रोधी शाखा पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया: Arvind Kejriwal

नई दिल्ली:LNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने बुधवार को आरोप लगाया कि वह संविधान की धज्जियां उड़ाने और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

Arvind Kejriwal ने कहा कि मोदी को भारत और फ्रांस के बीच राफेल सौदे से जुड़े समझौते पर सच बोलना चाहिए.

क्योंकि प्रधानमंत्री के तौर पर वह देश के प्रति जवाबदेह हैं.

उन्होंने राफेल मुद्दे पर टिप्पणी ऐसे समय की जब बृहस्पतिवार को इस समझौते पर कैग की रिपोर्ट संसद में पेश की गई.

यह भी पढ़ें:Nageshwar rao: सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

Arvind Kejriwal ने दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की रैली में कहा, ‘‘मोदी संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. वह लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.

चिटफंड मामलों में जांच के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त के आवास पर सीबीआई के कई अधिकारियों के जाने पर पैदा विवाद के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से ‘‘सीबीआई के 40 अधिकारियों’’ को भेजना पश्चिम बंगाल की निर्वाचित सरकार पर हमला है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बीते चार साल में भ्रष्टाचार रोधी शाखा पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया है.

Arvind Kejriwal ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘दिल्ली और कोलकाता पर कब्जा करने का सपना कौन देखता है? पाकिस्तान का प्रधानमंत्री.’’

इस रैली को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, राकांपा के शरद पवार और माकपा के सीताराम येचुरी ने भी संबोधित किया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here