kolkata high voltage dram

Kolkata high voltage drama: पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

कोलकाता:LNN: Kolkata high voltage drama जारी है.सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में ‘संविधान बचाओ’ धरने पर बैठ गई हैं.

यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है.

ममता के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद हैं.

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद

Kolkata high voltage drama में कोलकाता सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

ममता ने कहा कि वह संविधान को ‘बचाने’ के लिए धरने पर बैठेंगी.

उन्होंने कहा कि सीबीआई पीएम मोदी के दबाव में आकर ऐसा कर रही है.

पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और धरने पर बैठने का ऐलान किया.

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह पश्चिम बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं.

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह भी है कि जब सीबीआई टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंचीं

यह भी पढ़ें: Rishi Kumar Shukla को मोदी सरकार ने बनाया सीबीआई का निदेशक

तो उन्हें सूचित किया गया कि कुमार घर में मौजूद नहीं हैं.

हालांकि, ममता बनर्जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद कमिश्नर राजीव कुमार घर से बाहर आए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक,पूछताछ के लिए पहुंची टीम और कोलकाता पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

राजीव कुमार के बचाव में उतर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई की ओर से तलब किए गए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के बचाव में उतर आईं.

ममता ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं. उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है.

गौरतलब है कि राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल काडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

इस मामले में अहम बात सामने आई है कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के से पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के पास सभी दस्तावेज मौजूद थे.

इसके बावजूद सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया गया।

वहीं CBI अपने अफसरों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.

CBI के अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव ने कहा कि हम सीनियर लॉ अफसरों से कोलकाता की घटना को लेकर संपर्क कर रहे हैं.

वे जैसी सलाह देंगे. हम वैसे कदम उठाएंगे.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here